T20 Rankings – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताज़ा ICC T20 रैंकिंग 2025 में भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है। महज 25 साल की उम्र में वह नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात ये है कि अभिषेक के 931 रेटिंग अंक हैं, जो अब तक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
हाल ही में खत्म हुए टी20 एशिया कप 2025 में अभिषेक ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 314 रन बनाए और भारत को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
ICC T20 रैंकिंग 2025: सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 रहने वाले बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा ने भले ही नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर ली हो, लेकिन लंबे वक्त तक इस पोजीशन पर टिके रहना बड़ी चुनौती होती है। आइए नजर डालते हैं उन दिग्गज बल्लेबाजों पर जिन्होंने ICC T20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 पोजीशन अपने नाम रखी।
1. विराट कोहली – 1202 दिन
भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं। वह 1202 दिनों तक नंबर-1 T20 बल्लेबाज बने रहे। कोहली ने अपने करियर में 125 T20I मैचों में 4188 रन बनाए और हाल ही में टेस्ट व T20I क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
2. बाबर आजम – 1057 दिन
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम 1057 दिनों तक नंबर-1 रहे। हालांकि उन्हें एशिया कप 2025 के लिए टीम में जगह नहीं मिली। बाबर अब तक 128 मैचों में 4223 रन बना चुके हैं।
3. केविन पीटरसन – 729 दिन
इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केविन पीटरसन 729 दिनों तक नंबर-1 पोजीशन पर काबिज रहे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 37 T20 मैचों में 1176 रन बनाए। उनका आखिरी इंटरनेशनल T20 मैच जून 2023 में खेला गया।
4. ग्रीम स्मिथ – 690 दिन
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 690 दिनों तक नंबर-1 बल्लेबाज रहे। उन्होंने 33 T20 मैचों में 982 रन बनाए। उनका अंतिम इंटरनेशनल T20 अक्टूबर 2011 में खेला गया था।
5. ब्रैंडन मैकुलम – 546 दिन
न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम 546 दिनों तक नंबर-1 पोजीशन पर रहे। उन्होंने 71 T20I मैचों में 2140 रन बनाए। जून 2015 में उन्होंने आखिरी मैच खेला और फिलहाल इंग्लैंड टीम के हेड कोच हैं।