वुमेन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है, आज यानी 5 मार्च दिन रविवार को वुमेन प्रीमियर लीग द्वारा दूसरा मैच खेला जाएगा जिसमें बेंगलुरु और दिल्ली (RCBvsDC) की टीम आमने सामने होगी।
इस मुकाबले को महा मुकाबले का भी नाम दिया जा सकता है। क्योंकि एक तरफ है आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना और दूसरी तरफ है दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग.
महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी के द्वारा अभी कोई भी खिताब नहीं जीता गया है, लेकिन आरसीबी फैन स्कोर स्मृति मंधाना पर काफी ज्यादा नाज है कि इस बार महिला द्वारा आरसीबी को एक नया खिताब मिलेगा..
कब खेला जाएगा RCB VS DC WPL
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच मुकाबला रविवार, 5 मार्च को खेला जाएगा.
कबसे होगा स्टार्ट और टॉस कब होगा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच मुकाबला शाम साढ़े 3 बजे होगा वहीं टॉस 3 बजे होगा.
किस स्टेडियम मे होगा ये महा मुकाबला?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच मुकाबला ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।
[ays_poll id=9]
एक नजर इस पर भी –
- MRA vs ASA Dream11 Prediction in Hindi, Dream11 Team, Fantasy Cricket, Pitch Report, T10 Match, Melbourne T10 League 2025
- ASA vs SSA Dream11 Prediction in Hindi, Dream11 Team, Fantasy Cricket, Pitch Report, T10 Match, Melbourne T10 League 2025
- DVE vs LSH Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, WI Vincy T10 Premier League
- BGR vs GRD Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, WI Vincy T10 Premier League
- FCS vs SPB Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, T10 Match, WI Vincy T10 Premier League