कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ में हुआ बदलाव, नीदरलैंड्स के इस दिग्गज को किया शामिल : आईपीएल 2023 से पहले कई टीमों ने अपने कोचिंग स्टाफ में फेरबदल किया है और अब दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है। टीम ने अपने फील्डिंग कोच को बदल दिया है और अब जिम्मेदारी पूर्व नीदरलैंड्स ऑलराउंडर रायन टेन डोशाटे को सौंपी गई है। जेम्स फोस्टर को टीम का नया सहायक कोच किया गया है।
रायन टेन डोकेट को छोटे प्रारूप के दिग्गजों में से एक माना जाए तो कहना गलत नहीं होगा। इस खिलाड़ी ने भले ही टी20 फॉर्मेट में नीदरलैंड के लिए ज्यादा योगदान नहीं दिया हो, लेकिन दुनिया भर की लीगों में खूब नाम कमाया और इसी वजह से आईपीएल में भी खेला। रायन टेन डोशाटे गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके है और 2012 और 2014 आईपीएल के दो संस्करणों में टीम की जीत का हिस्सा थे।
रायन टेन डोकेट के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 29 मैचों में 23.29 औसत से 326 रन बनाये जिसमे एक अर्धशतक शामिल है और उनका सर्वोच्चम स्कोर 70 रन है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट कर रेयान टेन डोकेट को नया फील्डिंग कोच नियुक्त किए जाने की जानकारी दी।
फ्रैंचाइजी ने हालांकि फोस्टर को नहीं हटाया है, बल्कि टीम का नया सहायक कोच बनाया गया है। वहीं, कोचिंग स्टाफ के ये दोनों सदस्य ब्रैंडन मैकुलम की जगह लेने वाले हेड कोच चंद्रकांत पंडित के अंडर काम करेंगे।
पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस वजह से कई बदलाव किए गए हैं। फ्रेंचाइजी को उम्मीद होगी कि आगामी सीजन में टीम नए कोचिंग स्टाफ के नेतृत्व में अच्छा खेलेगी और तीसरा खिताब अपने नाम करेगी।