Asia Cup 2023 की शुरुआत से ही Team India के लिए बारिश आफत बनी हुई है। भारतीय टीम के खेले गए हर मैच में अबतक बारिश ने खलल जरुर डाली है। पहले तो पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का पहला मुकाबला ही बारिश के कारण रद्द हो गया। वहीं नेपाल के खिलाफ दूसरा मुकाबला हुआ तो सही, लेकिन बारिश ने उस मैच में भी खलल डाली, जिसके बाद कम ओवर करके मैच को पूरा किया गया।
ये भी पढ़े: Dhanashree नहीं बल्कि ये है Yuzvendra Chahal का पहला प्यार, 6th क्लास में ही हार बैठे थे दिल
वहीं अब सुपर 4 में भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, लेकिन मौसम विभाग ने कोलंबो में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में ACC ने बारिश की संभावना को देखते हुए फैंस के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, एसीसी ने सुपर-4 के इकलौते मुकाबले यानी भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा है।
IND vs PAK मैच के लिए रखा गया रिजर्व डे
आपको बता दें कि मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार, श्रीलंका के खराब मौसम को देखते हुए ACC यानी एशियाई क्रिकेट परिषद ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि अगर बारिश के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को खेला जाने वाला मुकाबला यदि पुरा नहीं हो पाता है, तो ये मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं इसी के साथ रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Asia Cup 2023 के फाइनल मैच के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है।
ये भी पढ़े: Asia Cup 2023: एक बार फिर IND vs PAK मैच में बारिश डालेगी खलल, मौसम विभाई ने जताई 90% बारिश की आशंका
इस वजह से रखा गया है Reserve Day
गौरतलब है कि Asia Cup 2023 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ ही होना था, लेकिन बारिश के कारण ये मैच पूरा नहीं हो सका और इसे रद्द करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दिया गया था। वहीं 10 सितंबर को होने वाले मैच में भी श्रीलंका के मौसम विभाग ने कोलंबो में दोपहर 2 बजे से भारी बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में दोबारा ऐसी स्थिति ना बने, इसके लिए इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।