मंगलवार सुबह 6 बजे बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इतिहास रच दिया। दरअसल, इस मुकाबले में अफगान टीम ने DLS नियम के तहत 8 रनों से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने जहां एक तरफ बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का पत्ता भी इस रेस से काट दिया है।
अफगानिस्तान ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
बता दें कि AFG vs BAN मुकाबले में अफगान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन इस दौरान अफगान टीम के बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। Rahmanullah Gurbaz इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 55 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में राशिद खान ने भी 10 गेंदों पर 19 रन बनाए। ऐसा करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में बांग्लादेश को महज 116 रनों का लक्ष्य दिया।
वहीं इस आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को भी शुरूआती 3 झटके काफी जल्दी लग गए। हालांकि इस दौरान Litton Das ने अकेले ही 49 गेंदों पर 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं उनके अलावा पूरी बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इसके बाद बारिश ने भी उनका साथ नहीं दिया और DLS नियम के अनुसार बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि अफगान टीम की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश महज 105 रनों से स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई।