बीते दिन सोमवार यानी 30 अक्टूबर को पुणे में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच World Cup 2023 का 30वां मुकाबला खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर दिखाया। अफगान टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीतकर श्रीलंका को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट में अपनी जीत की हैट्रिक लगा दी है।
Afghanistan continue their charge towards a top-four finish in #CWC23 with a stupendous win in Pune 👊#AFGvSL 📝: https://t.co/2lhrckvJl8 pic.twitter.com/bSSXPZHUJe
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 30, 2023
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
बता दें कि इस मैच अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद शानदार शुरुआत के बावजूद श्रीलंका टीम ऑल आउट होने तक महज 241 रन ही बना सकी। इसके जवाब में अफगानिस्तान को पहला झटका तो Rahmanullah Gurbaz के रुप में पहले ही ओवर में लग गया, लेकिन इसके बाद अफगान टीम ने जबरदस्त वापसी की।
इस दौरान जहां Ibrahim Zadran ने 57 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, तो वहीं Rahmat Shah ने 74 गेंदों पर 62 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान Hashmatullah Shahidi ने भी 74 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। वहीं Azmatullah Omarzai ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 63 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 73 रन बनाए। ऐसे में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान है बड़ी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा!
गौरतलब है कि अफगानिस्तान भले ही इस टूर्नामेंट में एक कमजोर टीम की तरफ आई हो, लेकिन इस दौरान उन्होंने पहले इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान और अब श्रीलंका जैसी 3 बड़ी टीमों के हराकर बड़ी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। जाहिर सी बात है कि आने वाले समय में अफगानिस्तान का मुकाबला जिस टीम के साथ भी होगा, उसे काफी सतर्क रहना होगा, क्योंकि अफगान टीम इस टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर करने वाली टीम के रुप में जानी जा रही है।