AFG vs SL: अफगानिस्तान ने एक बार फिर किया बड़ा उलटफेर, अफ्रीका और पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को हराकर लगाई जीत की हैंट्रिक

Ankit Singh
Published On:
AFG vs SL

बीते दिन सोमवार यानी 30 अक्टूबर को पुणे में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच World Cup 2023 का 30वां मुकाबला खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने एक बार फिर बड़ा उलटफेर कर दिखाया। अफगान टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीतकर श्रीलंका को सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट में अपनी जीत की हैट्रिक लगा दी है।

अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

बता दें कि इस मैच अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद शानदार शुरुआत के बावजूद श्रीलंका टीम ऑल आउट होने तक महज 241 रन ही बना सकी। इसके जवाब में अफगानिस्तान को पहला झटका तो Rahmanullah Gurbaz के रुप में पहले ही ओवर में लग गया, लेकिन इसके बाद अफगान टीम ने जबरदस्त वापसी की।

इस दौरान जहां Ibrahim Zadran ने 57 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, तो वहीं Rahmat Shah ने 74 गेंदों पर 62 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान Hashmatullah Shahidi ने भी 74 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। वहीं Azmatullah Omarzai ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 63 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 73 रन बनाए। ऐसे में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

अफगानिस्तान है बड़ी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा!

गौरतलब है कि अफगानिस्तान भले ही इस टूर्नामेंट में एक कमजोर टीम की तरफ आई हो, लेकिन इस दौरान उन्होंने पहले इंग्लैंड, फिर पाकिस्तान और अब श्रीलंका जैसी 3 बड़ी टीमों के हराकर बड़ी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। जाहिर सी बात है कि आने वाले समय में अफगानिस्तान का मुकाबला जिस टीम के साथ भी होगा, उसे काफी सतर्क रहना होगा, क्योंकि अफगान टीम इस टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर करने वाली टीम के रुप में जानी जा रही है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On