World Cup 2023 का 30वां मुकाबला आज सोमवार यानी 30 अक्टूबर को Afghanistan और Sri Lanka के बीच पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में दोपहर 2 बजे से होने वाला है। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है, क्योंकि आज ये मुकाबला हारने वाली टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
अफगानिस्तान और श्रीलंका दोनों ने ही अबतक इस टूर्नामेंट में 5-5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दोनों टीमों को 2-2 मुकाबलों में जीत, जबकि 3-3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।ऐसे में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से ही आज मैदान पर उतरने वाली हैं। ऐसे में आइए मैच से पहले जान लेते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
श्रीलंका की टीम में हो सकते हैं 2 बदलाव!
गौरतलब है कि इस समय हालिया श्रीलांकन टीम खिलाड़ियों की चोटों से जूक्ष रही है। विश्व कप से पहले ही कई अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण वो टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं विश्व कप के दौरान भी श्रीलंकाई खिलाड़ियों केे चोटिल होने का सिलसिला समाप्त नहीं हो रहा है। पहले कप्तान Dasun Shanaka और फिर Pathirana का बाहर होना टीम के लिए बड़ी बात साबित हुई।
ऐसे में जहां Dasun Shanaka की जगह टीम में Chamika Karunaratne को जगह दी गई, तो वहीं पथिराना की कमी को पूरा करने आए Angelo Mathews, जिन्होंने आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। आखिरी मैच में करुणारत्ने टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में इस मैच में वो वापसी कर सकते हैं। साथ ही Lahiru Kumara की जगह आज श्रीलंका टीम में Dushmantha Chameera को मौका मिल सकता है।
उलटफेर करने में माहिर है अफगानिस्तान!
मौजूदा अफगानिस्तान टीम इस टूर्नामेंट में बेहद ही खतरनाक मानी जा रही है, क्योंकि भले ही अफगानिस्तान को 3 हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन अफगान टीम इस टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर करने के लिए जानी जा रही है। पहले इंग्लैंड और फिर पाकिस्तान को मात देकर अफगानिस्तान ने पहले ही बड़ी टीमों के होश उड़ा रखे हैंं। ऐसे में श्रीलंका टीम को भी अफगानिस्तान को कमजोर समझने की गलती नहीं करनी चाहिए।
AFG vs SL मैच के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
हमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
AFG vs SL मैच के लिए श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11
पाथुम निसंका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सादीरा समरविकर्मा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, एंजलो मैथ्यूज, महीष तीक्षणा, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका