Afghanistan और Sri Lanka के बीच World Cup 2023 का 30वां मुकाबला पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया, जिसके तहत श्रीलंका बल्लेबाजी करने उतरी।
इस दौरान श्रीलंका टीम को पहला झटका सस्ते में लग गया, लेकिन फिर Pathum Nissanka और Kusal Mendis ने श्रीलंका की बिखरती पारी को संभाला और दमदार वापसी की। इसके बाद मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने भी स्कोर की गति को कम नहीं होने दिया। हालांकि अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने अंत में शानदार वापसी की और 49.3 ओवर में 241 रन के स्कोर पर ही श्रीलंका को ढेर कर दिया।
Sri Lanka are bowled out in 49.4 overs! An excellent effort with the ball by Afghanistan 💪https://t.co/b2xKadlyNH | #AFGvSL | #CWC23 pic.twitter.com/aIQ1Wq9IXo
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 30, 2023
श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने रखा 242 रनों का लक्ष्य
आपको बता दें कि इस मैच में जहां Pathum Nissanka ने 60 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली, तो वहीं कप्तान Kusal Mendis ने 50 गेंदों में 3 चौको की मदद से 39 रन बनाए। इनके अलावा Sadeera Samarawickrama ने भी 40 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली।
बाकी Charith Asalanka 22(28), Angelo Mathews 23(26) और Maheesh Theekshana 29(31) ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी के इन अहम पारियों के बदौलत श्रीलंका ने अफगानिस्तान के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि इस मैच में श्रीलंका की शुरूआत को देखकर ये साफ लग रहा था कि ये एक हाई स्कोरिंग मैच होने वाला है, लेकिन इसके बावजूद अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका की पारी को 241 रनों पर ही रोक दिया।
इस दौरान Fazalhaq Farooqi ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए। वहीं Mujeeb Ur Rahman ने 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा Azmatullah Omarzai और Rashid Khan ने भी 1-1 सफलता हासिल की है।