T20 World Cup 2024 की शुरूआत आखिरकार धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है और इस मेगाटूर्नामेंट का 5वां मुकाबला कल मंगलवार यानी 4 जून को अफगानिस्तान और यूगांडा के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
ग्रुप सी का ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक हो सकता है और क्योंकि दोनों टीमों के लिए ये इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला है, इसलिए दोनों ही टीमें जीत के साथ ही अपने अभियान का आगाज करना चाहेंगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि आखिर प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर गेंदबाजों को –
AFG vs UGA Pitch Report
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम के पिच की बात करें अगर तो इस पिच को बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही संतुलित माना जाता है। यहां मैच के शुरूआत में जहां गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद रहती है, तो वहीं बीच के ओवरों में बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना भी आसान हो जाता है। यहां खेले गए पिछले टी20 मुकाबलों के बदौलत ये कहा जा सकता है कि इस पिच पर 150 से ज्यादा का औसत स्कोर बन सकता है।
दोनों टीमों की फुल स्क्वाड
अफगानिस्तान टीम: मोहम्मद इशाक (विकेट कीपर), राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नैब, इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, नांगेयालिया खारोटे, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, करीम जनत, नूर अहमद।
युगांडा टीम: रोजर मुकासा (विकेट कीपर), ब्रायन मसाबा (कप्तान), रोनक पटेल, रॉबिन्सन ओबुया, अल्पेश रामजानी, रियाजत अली शाह, दिनेश नाकरानी, केनेथ वैसवा, कॉसमास क्यवुता, जुमा मियागी, हेनरी सेन्योंडो, फ्रेड अचेलम, फ्रैंक न्सुबुगा, बिलाल हसन, साइमन सेसाजी।