MS Dhoni से गेंद गिफ्ट मिलने के बाद छोटी फैन ने किया MSD से वादा, बोली – “जब इंडिया के लिए खेलूंगी तो ये बॉल…”

Pranjal Srivastava
Published On:
MS Dhoni

IPL 2024 के 29वें मैच में Mumbai Indians और Chennai Super Kings की भिड़ंत हुई थी, जिसमें CSK ने 20 रनों से MI को मात दे दी थी। हालांकि इस मुकाबले में CSK की जीत से भी ज्यादा स्पेशल मूमेंट फैंस के लिए रही MS Dhoni की तूफानी बल्लेबाजी। दरअसल, इस मुकाबले में धोनी को महज 4 गेंद खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 3 छक्कों की हैट्रिक और एक 2 रन के साथ 20 रन ठोक डाले थे।

वहीं इस तूफानी पारी के बाद पवेलियन वापस लौटते समय धोनी ने स्टैंड्स में मौजूद अपनी एक नन्हीं सी फैन को गेंद गिफ्ट कर दी थी, जिसका नाम है मेहर। ऐसे में अब धोनी से गेंद गिफ्ट मिलने के बाद छोटी सी फैन मेहर ने एक दिन भारत के लिए क्रिकेट खेलने की ठान ली है और साथ ही ये वादा भी किया है कि जब वो टीम इंडिया के लिए खेलेगी, तब ये बॉल वो किसी और को गिफ्ट करेगी।

स्टार स्पोर्ट्स ने सीएसके की फैन और लकी गर्ल मेहर से बातचीत की है और इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आप MS Dhoni की इस नन्हीं से फैन को सुन सकते हैं।

“जब इंडिया के लिए खेलूंगी तो ये बॉल…”

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि CSK और MSD की छोटी सी फैन मेहर कहती है कि, “मेरा नाम मेहर और मैं वही लकी गर्ल हूं, जिसको धोनी अंकल ने ये बॉल दिया था।” वहीं इसके आगे मेहर MS Dhoni से एक वादा भी करती है और कहती है कि, “मैं क्रिकेट खेलूंगी और ये मेरा सपना है जब भी मैं इंडिया के लिए खेलूंगी तो ये मैं बॉल मैं किसी को गिफ्ट दे दूंगी।”

वहीं इस वीडियो में आप मेहर के पिता को भी स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए देख सकते हैं। धोनी के हाथों बेटी को गिफ्ट मिलने को लेकर वो कहते हैं कि, “अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि वो बॉल हमारे पास है। माही रुके और उन्होंने पीछे मुड़के देखा, मेहर मेरे कंधे पर थी और वो बॉल उन्होंने उनको दिया। और फिर पूरा क्राउड जो हमारे पास में था, सभी खुश थे।”

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On