World Cup 2023 के दौरान बांग्लादेश टीम की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। Timed Out विवाद में फंसने के बाद तो वैसे ही बंगाल टीम की खूब किरकिरी हुई थी। वहीं इसके बाद इस टूर्नामेंट में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई भी नहीं कर पाई और विश्व कप 2023 से बाहर हो गई है।
वहीं अब इस बीच बांग्लादेश टीम को एक और झटका लग गया है। दरअसल, टीम के खराब प्रदर्शन और कप्तान Shakib Al Hasan के मनमर्जी को देखने के बाद इस दिग्गज ने टीम को अलविदा का फैसला कर लिया है। दरअसल, टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने पहले तो टाइम आउट विवाद पर शाकिब का साथ छोड़ा और अब खबरें आ रही हैं कि उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ने का निर्णय भी कर लिया है।
🚨 Allan Donald to quit as Bangladesh fast bowling coach after the ongoing ODI World Cup pic.twitter.com/3yj1GoRQFj
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 9, 2023
Bangladesh Team का साथ छोड़ेंगे गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड
आपको बता दें कि बांग्लादेश टीम में लगातार हो रहे विवादों के बाद अब टीम के गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने टीम का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है। मौजूदा मिली जानकारी के अनुसार BCB यानी Bangladesh Cricket Board ने डोनाल्ड के विकल्प को ढूंढना भी शुरू कर दिया है।
क्रिकबज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर इस जानकारी को साझा करते हुए बताया है कि,’उन्होंने (एलन डोनाल्ड) टीम मीटिंग के दौरान बताया कि वह वर्ल्ड कप के बाद हमारे साथ नहीं जुड़े रहेंगे।’
बांग्लादेश टीम में कम नहीं हो रहा विवादों का सिलसिला
गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम और क्रिकेट बोर्ड से आए दिन किसी ना किसी विवाद की खबरें सुनने को मिलती रहती हैं। विश्व कप 2023 की शुरूआत से पहले ही टीम के स्टार ओपनर Tamim Iqbal ने BCB के बारे में कई चौकाने वाले खुलासे किए थे। वहीं इसके बाद उन्होंने बीसीबी पर रिश्वतखोरी और मनमानी का आरोप भी लगाया था।
वहीं विश्व कप के दौरान टाइम आउट विवाद भी टीम के लिए एक अहम मुद्दा बना रहा। वहीं इन सब के अलावा टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास रहा नहीं, जिसके तहत अब डोनाल्ड को गेंदबाजी कोच की भूमिका से हटाया जा रहा है। खबरें तो यह भी आ रही हैं कि एलन डोनाल्ड ने टाइम आउट विवाद को दौरान शाकिब के खिलाफ बोला और इसी वजह से उन्हें उनके पद से हटाया जा रहा है।