IPL 2023: Final Showdown के दौरान Nucleya की Beats पर झूमा Ahmedabad Stadium, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 का Final Match बीते दिन यानी 28 मई को ही खेला जाना था, लेकिन बारिश ने सबके किए कराए पर बुरी तरह पानी फेर दिया। दरअसल, टॉस से ठीक आधे घंटे पहले ही बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद काफी देर तक बारिश रुकने का इंतजार किया गया। हालांकि रात के 11 बजे तक भी बारिश नहीं रूकी और आखिरकार Final Showdown को Reserve Day यानी 29 मई सोमवार के लिए टाल दिया गया।

Closing Ceremony में छाए Nucleya

आपको बता दें कि बीते दिन बारिश शुरू होने से पहले IPL Closing Ceremony का भव्य सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें King, Divine, Jonita Gandhi और Nucleya भी शामिल हुए थे। इस सेलिब्रेशन के दौरान Nucleya ने अपने Performance से अहमदाबाद स्टेडियम में जुटी लाखों ऑडियंस को अपने Beats पर झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें Nucleya दर्शकों के सामने परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।

आज भी अहमदाबाद में हो सकती है बारिश

Whether Experts का कहना है कि आज यानी 29 मई को भी अहमदाबाद में तेज बारिश होने की संभावना है। दरअसल, रिपोर्ट की मानें तो आज भी बारिश Final Showdown मुकाबले में खलल डाल सकती है। हालांकि अगर आज ऐसा हुआ तो मैच का फैसला Gujarat Titans के हक में जा सकता है। दरअसल, अगर 9:30 pm तक बारिश नहीं रुकी तो ओवरों में कटौती की जाएगी और खेल का फैसला सुपर ओवर में किया जा सकता है। वहीं अगर 12 बजे तक बारिश नहीं रुकी तो Points Table में सबसे टॉप पर रहने के अनुसार GT को इस सीजन का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On