IPL 2023: Final Showdown के दौरान Divine की Beats पर झूमा Ahmedabad Stadium, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 में बीते दिन Ahmedabad के Narandra Modi Stadium मे इस सीजन का आखिरी घमासान खेला गया, जिसमें Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेटों से मात देकर इस सीजन की Trophy पर अपना कब्जा जमा लिया। इस जीत के साथ ही CSK ने अपने आईपीएल करियर में 5वीं जीत दर्ज कर ली है। इसी जीत के साथ CSK ने Mumbai Indians की बराबरी भी कर ली है। वहीं इस मैच से पहले शानदार शाम का भी आयोजन किया गया था, जिसमें Divine ने अपने Beats से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

Final Showdown से पहले Divine ने मचाया तहलका

आपको बता दें कि बीते दिन मैच शुरू होने से पहले Divine ने अहमदाबाद स्टेडियम में उमड़ी लाखों ऑडियंस को अपने गानों के जरिए खूब एंटरटेन किया। इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि Divine मैदान के बीच परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं और स्टेडियम में पहुंची लाखों की ऑडियंस उनके गानों पर झूमती दिखाई दे रही है। इस शानदार मैच से पहले Divine ने अपनी Divine Performance से इस शाम को और भी शानदार बना दिया था।

मैच का हाल

गौरतलब है कि बीते मैच में CSK ने 5 विकेट से GT को मात दे दी। इस मैच में टॉस तो चेन्नई के कप्तान MS Dhoni ने जीता था, लेकिन उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद गुजरात की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने काफी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए चेन्नई के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे DLS नियम लागू होने के कारण 15 ओवर में 171 रन कर दिया गया। वहीं इसके जवाब में चेन्नई ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। इसी के साथ CSK ने 5वीं बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा कर लिया और Mumbai Indians के बाद CSK ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन गई है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On