आज शनिवार यानी 7 सितंबर को World Cup 2023 के चौथे मुकाबले के रुप में South Africa और Sri Lanka की भिड़ंत हो रही है। ये मैच दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में खेला जा रहा है, जिसमें टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
वहीं इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने शुरूआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस दौरान साउथ अफ्रीका की तरफ से 1 या 2 नहीं बल्कि एक ही पारी में 3 बल्लेबाजों ने शतक जड़ दिया। वहीं इस दौरान Aiden Markram ने शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। वो विश्व कप के इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
With 14 fours and 3 sixes, Aiden Markram left his mark in Delhi 💪https://t.co/iOYLV0LUT6 #SAvSL #CWC23 pic.twitter.com/NemqeDA6iD
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2023
एक ही पारी में 3 बल्लेबाजों ने लगाए शतक
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान अफ्रीकी बल्लेबाजों की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने दिल्ली के मैदान पर छक्के चौकों की बारिश ही कर दी। इस दौरान पहले Quinton De Kock फिर Russie Van Der Dussen और इसके बाद Aiden Markram ने एक के बाद एक शतकों की लड़ी लगा दी।
दरअसल, इस मैच के दौरान जहां De Kock ने 84 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ वैन डर डूसेन ने 110 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज अपना शतक पूरा करते ही पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद Aiden Markram ने रनों की स्पीड को और तेज कर दिया और उन्होंने भी शतक जड़ दिया।
THE FASTEST 💯 IN A MEN'S ODI WORLD CUP MATCH 🔥
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2023
Aiden Markram, take a bow 🤯 https://t.co/iOYLV0LUT6 #SAvSL #CWC23 pic.twitter.com/CY3fFH0yVZ
Aiden Markram बने विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान Aiden Markram ने महज 49 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। इस पारी से साथ ही मारक्रम विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड Irish बल्लेबाज Kevin O’Brien के नाम दर्ज था, जिन्होंने विश्व कप में 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। हालांकि मारक्रम ने ये कारनामा कर दिखाया है।
वहीं इस मैच की बात करें तो मारक्रम ने इस मैच के दौरान 54 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों के साथ 106 रनों की पारी खेली। वहीं इसके बाद वो आउट होकर पवेलियन लौट गए।