Akash Madhwal ने रचा इतिहास, LSG के खिलाफ 5 रनों पर 5 विकेट लेकर अपने नाम दर्ज किया ये खास रिकॉर्ड

Pranjal Srivastava
Published On:
Akash Madhwal

IPL 2023: बीते दिन यानी 24 मई को चेन्नई के मैदान में Mumbai Indians का बेहतरीन जलवा देखने को मिला, जब MI ने Lucknow Super Giants को Eliminator मुकाबले में 81 रनों से मात दे दी और इसी के साथ लखनऊ को इस प्लेऑफ से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया। बता दें कि इस मैच में जीत के साथ अब मुंबई पलटन Qualifier-2 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इस रोमांचक मैच में MI Paltan के Akash Madhwal 5 रन पर 5 विकेट लेकर Man Of The Match रहे।  

Fw6ck68aIAEj8nP

Akash Madhwal ने दिखाया अपना जलवा

वहीं इस मैच में MI के युवा गेंदबाज Akash Madhwal ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को हैरान करके रख दिया है। दरअसल, इस मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए आकाश ने महज 5 रन देकर LSG के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। आपको बता दें कि ये उनके आईपीएल करियर की बेस्ट बॉलिंग पारी रही है। हालांकि खास बात यह है कि इस स्पेल के साथ ही Akash Madhwal ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

Fw6U9qRaMAAaQnx

Akash ने डाला IPL Playoffs के बेस्ट स्पेल

आपको बता दें कि बीते मैच में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाने के बाद आकाश ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, IPL Playoff History में आजतक किसी भी गेंदबाज ने 5 विकेट नहीं लिए थे। हालांकि Akash Madhwal ने बीते मैच में ये कारनामा कर दिखाया है। इतना ही नहीं बल्कि आकाश ने अपनी गेंदबाजी से बीते दिन IPL का 13 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है, जो कि डग बॉलिंजर के नाम दर्ज था। बॉलिंजर ने प्लेऑफ में 13 रन देकर 4 विकेट लेने के बाद ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन आकाश ने अब इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On