बुधवार रात Royal Challengers Bengaluru और Rajasthan Royals के बीच हुए एलिमिनेर मुकाबले में RCB को करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसने उनका सफर इस सीजन से समाप्त कर दिया। जहां RCB की इस हार से बेंगलुरू के फैंस काफी निराश दिखे, तो वहीं CSK ने इस हार को जमकर सेलिब्रेट किया। दरअसल, प्लेऑफ की रेस के आखिरी मुकाबले में RCB ने CSK को हराकर उनकी जगह छिन ली थी।
ऐसे में अब बेंगलुरू की हार पर CSK के फैंस और खिलाड़ियों का खुश होना बनता है। वहीं RCB की इस हार से सीएसके के पूर्व खिलाड़ी Ambati Rayudu की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। यहां तक की वो RCB तो ट्रोल करने तक का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
बेंगलुरू की इस हार के बाद अंबाती रायुडू ने अपने इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स के पांचवें आईपीएल खिताब के जश्न का वीडियो साझा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर कटाक्ष किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने साफतौर पर कहा है कि सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने से कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत लेता। इस वीडियो में CSK के खिलाड़ियों को जमकर सेलिब्रेट करते हुए देखा जा सकता है।
Ambati Rayudu ने RCB पर किया कटाक्ष
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की हार के बाद रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “अगर आप आज आरसीबी के बारे में बात करते हैं, तो यह दर्शाता है कि केवल जुनून और आक्रामक जश्न से आप ट्रॉफी नहीं जीत सकते। आपको योजना बनाने की जरूरत है। सिर्फ प्लेऑफ में पहुंचने से आपको आईपीएल ट्रॉफी नहीं मिली। आपको उसी भूख के साथ खेलना होगा। ऐसा मत सोचिए कि आप सिर्फ सीएसके को हराकर आईपीएल ट्रॉफी जीतेंगे, आपको अगले साल एक बार फिर आना होगा।”
वहीं इस दौरान रायु़डू ने ये भी कहा कि RCB को भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि, “उन्हें भारतीयों पर, खासकर भारतीय प्रतिभा पर अधिक विश्वास दिखाने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि पिछले 16 वर्षों में विराट कोहली के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने 1000 से अधिक रन बनाए हैं और विराट 8000 रन पर हैं। इससे पता चलता है कि आप ऐसा नहीं कर सकते।”