Ashes 2023 का दूसरा टेस्ट मैच आज से होगा शुरु, Lord’s में होगा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच महाघमासान

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज 2023 का दूसरा मैच आज यानी 28 जून से खेला जाना है। इस मैच का आयोजन इंग्लैंड के लॉर्डस क्रिकेट ग्राउंड में किया जा रहा है, जिसमें दोनों टीमों के बीच महामुकाबला होने वाला है।

गौरतलब है कि एशेज 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दे दिया था। ऐसे में आज के दिन इंग्लैंड एक अलग और बेहतर अप्रोच के साथ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी।पहले मैच में भले ही इंग्लैंड को हार मिली हो, लेकिन इस मैच से वो अपनी हार की भरपाई करने की पूरी कोशिश करते नजर आएंगे। आपको याद दिला दें कि एशेज 2022 में भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बीते साल ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हरा दिया था।

ashes banner 2

ये भी पढ़े: Women’s Ashes 2023 के एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात

Head To Head मुकाबले में कौन किसपर भारी?

आपको बता दें कि एशेज इतिहास में Head To Head मुकाबलों में अबतक ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पर भारी पड़ती नजर आई है। अबतक दोनों टीमों के बीच 72 एशेज मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 34 में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, जबकि इंग्लैंड को 32 एशेज सीरीज में जीत मिली है।

england vs australia r8ju.1280

इसके अलावा 6 एशेज मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं अगर इनडिविजुअल मैचों की बात करें तो अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 341 मुकाबलें खेले गए हैं, जिसमें से 141 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। वहीं इंग्लैंड को 108 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है।

eng vs aus the ashes

ये भी पढ़े: Women’s Ashes 2023 के एकमात्र टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दी मात, टूटा 8 साल पुराना ये रिकॉर्ड

यहां देखें दोनों टीमों के स्कवॉड-

ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (c), स्टीव स्मिथ, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।

इंग्लैंड टीम: 

बेन स्टोक्स (c), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, मोइन अली, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टोंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On