12 विकेट लेकर Ashleigh Gardener बनीं इंग्लैंड के जीत की क्वीन, तोड़ा 89 साल पुराना रिकॉर्ड

Ankit Singh
Published On:
Ashleigh Gardner

22 जून से इंग्लैंड के Nottingham में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Women’s Ashes 2023 का इकलौता टेस्ट मैच आखिरकार अब समाप्त हो चुका है और इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारते हुए इंग्लैंड को 89 रनों से हरा दिया है। इस मैच में वैसे तो दोनों ही टीमों की खिलाड़ियों ने दमदार खेल प्रदर्शन का नजारा पेश किया।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की स्टार गेंदबाज Ashleigh Gardner ने इस मैच के दौरान रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी करते हुए सभी को अपना मुरीद बना लिया। दरअसल, इस मैच के दौरान गार्डनर ने 12 विकेट झटके और इसी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के लिए 89 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें: Women’s Ashes 2023 में England की फाइनल परीक्षा आज

Fze4ticXwAAn X5 1

Ashleigh Gardner ने तोड़ा 89 साल पुराना रिकॉर्ड

आपको बता दें कि जहां गार्डनर ने इस मैच की पहली इनिंग में 4 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ 8 विकेट हासिल करके सभी को हैरान कर दिया। वहीं इसके साथ ही गार्डनर ने इंग्लैंड का 89 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, इस मैच में 12 विकेट लेकर Ashleigh Gardner ने इंग्लैंड की दिग्गज गेंदबाज Betty Willson का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले बेट्टी विलसन ने साल 1958 में 11 विकेट हासिल किया था।

pic 6

एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनी Ashleigh Gardner

दरअसल, गार्डनर महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले पाकिस्तान की स्टार स्पिनर शाइजा खान ने साल 2004 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 13 विकेट लिया था, जो अबतक महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ेंSL vs SCO Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket, Pitch Report, Dream11 Team, Group B, ICC ODI World Cup Qualifiers 2023

Fzi6qg WcAQRJbU

मैच का हाल

इस मैच में जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 473 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी 463 रन स्कोर कर लिए। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थोड़े फीके साबित हुए और महज 257 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। ऐसे में इंग्लैंड को जीत के लिए महज 268 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को इस टारगेट तक पहुंचने नहीं दिया और महज 178 रनों पर इंग्लैंड की पूरी टीम को ढेर कर 89 रनों से अपनी टीम के नाम जीत दर्ज कर लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On