Ashleigh Gardner ने दूसरी पारी में किया गजब कारनामा, 8 विकेट लेकर तोड़ी इंग्लैंड की कमर

Ankit Singh
Published On:
Ashleigh Gardner

22 जून से इंग्लैंड के Nottingham में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Women’s Ashes 2023 का इकलौता टेस्ट मैच आखिरकार अब समाप्त हो चुका है और इस मैच में भी पुरुष एशेज 2023 की तरफ ऑस्ट्रेलिया ने ही बाजी मारी है। दरअसल, 5 दिन तक चले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन इंग्लैंड को 89 रनों से हरा दिया है। 

ये भी पढ़ें: जब Rohit Sharma और Ritika के लव स्टोरी के बीच Yuvraj Singh बने थे विलेन, ऐसे हुई थी दोनों की शादी

Fzez0b XgAIUCeZ

वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी की हीरो रही स्टार गेंदबाज Ashleigh Gardner, जिन्होंने 5 या 6 नहीं बल्कि दूसरी पारी में कुल 8 विकेट झटक कर इंग्लैंड की कमर ही तोड़ दी। उनकी इस घातक गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस एकमात्र टेस्ट मैच पर अपना कब्जा करते हुए इंग्लैंड को 89 रनों से हरा दिया।

Fze4ticXwAAn X5

Ashleigh Gardner ने दूसरी पारी में झटके 8 विकेट

आपको बता दें कि पहली पारी की समाप्ति के बाद 10 रनों की बढ़त और दूसरी पारी में महज 267 रनों की लीड के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम का सारा दारोमदार उनके गेंदबाजों पर आ गया था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Ashleigh Gardner ने ना सिर्फ माना बल्कि वैसा करके भी दिखाया। दरअसल, दूसरी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए महज 268 रनों की जरुरत थी। ऐसे मुश्किल समय में गार्डनर अपनी टीम के लिए सुपरहीरो बनकर आई और 8 विकेट लेकर इंग्लैंड को हरा दिया। इसके साथ ही दोनों पारियों का मिलाकर गार्डनर के इस मैच में कुल 12 विकेट हो गए।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni को फ्लाइट में देख ढेर सारे चॉकलेट लेकर पहुंच गई एयरहोस्टेस, चिट्ठी के जरिए जाहिर की अपनी दीवानगी

Fzi6qg WcAQRJbU

मैच का हाल

इस मैच में जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 473 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड ने भी 463 रन स्कोर कर लिए। इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज थोड़े फीके साबित हुए और महज 257 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई। ऐसे में इंग्लैंड को जीत के लिए महज 268 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को इस टारगेट तक पहुंचने नहीं दिया और महज 178 रनों पर इंग्लैंड की पूरी टीम को ढेर कर 89 रनों से अपनी टीम के नाम जीत दर्ज कर लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On