Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच का घमासान कल यानी 28 जून से शुरू हो चुका है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में मैदान पर कदम रखते ही ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर Nathan Lyon ने इतिहास रच दिया था।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में भी Joe Root जलवा बरकरार
दरअसल, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगातार 100 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। हालांकि अब इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है। दरअसल, नाथन लियोन को चोट लग गई है और वो मैच से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच के दौरान Steve Smith ने हासिल की बड़ी कामयाबी
Nathan Lyon हुए चोटिल
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान दूसरे दिन की समाप्ति तक लियोन दाहिनी पिंडली की चोट के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। दरअसल, फील्डिंग करते हुए गेंद रोकने के चक्कर में उन्हें ये चोट लगी, जिसके कारण वो बुरी तरह दर्द से कराहते नजर आए। आखिरकार उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
Lyon खेल रहे हैं अपने टेस्ट करियर का लगातार 100वां मैच
गौरतलब है कि ये मैच नाथन लियोन के टेस्ट करियर का 100वां मैच है। साथ ही इस मैच में कदम रखते ही वो लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस सीरीज के पहले मैच में लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छा एसेट साबित हुए थे। उन्होंने पिछले मैच में 8 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में उनका चोटिल होना ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हो सकता है।