मंगलवार यानी 7 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज Glenn Maxwell ने अपने बल्ले के तूफान से सभी के होश उड़ा दिए। मैच के शुरूआत से ही सभी को यकीन हो गया था कि ऑस्ट्रेलिया ये मैच हार रही है, लेकिन मैक्सवेल ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और 201 रनों की पारी खेलते हुए अफगानिस्तान से अपनी टीम के लिए जीत छिन लाए। इस धमाकेदार पारी के साथ ही मैक्सवेल ने अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली है और साथ ही उन्होंने बतौर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वनडे विश्व कप में इतिहास रच दिया है।
GLENN MAXWELL, WOW!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 7, 2023
THE GREATEST INNINGS IN ODI HISTORY?!#AUSvAFG #CWC23 pic.twitter.com/hw1Dx8b9Tx
Glenn Maxwell ने अफगानिस्तान के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक
आपको बता दें कि इस मैच में एक समय पर कंगारू टीम सीधे-सीधे मैच हारती नजर आ रही थी। फैंस को ये उनके 100 रन का आंकड़ा छू पाने की भी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि कंगारू टीम ने 85 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इस के बाद Glenn Maxwell मैदान पर आए और उन्होंने अकेले ही कंगारू टीम की नैया को पार लगाने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ले ली।
The Big Show steps up on the biggest stage once again!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 7, 2023
Glenn Maxwell is on the verge of rescuing Australia with his second century of the tournament 🔥https://t.co/1bwfd3L21Q #CWC23 #AUSvAFG pic.twitter.com/G8rQ4sxRpj
इस मैच के दौरान उन्होंने महज 76 गेंदो पर इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया और वहीं इसके बाद इस मैच में उन्होंने 128 गेंदों पर दोहरा शतक भी जड़ दिया। इस दौरान मैक्सी ने 21 चौके और 10 छक्के लगाए। खास बात तो यह है कि इस मैच के दौरान मैक्सवेल के पैरो में क्रैंप आ गया था, जिसके कारण वो ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खड़े-खड़े ही पूरी पारी खेली और दर्द में होने के बावजूद ना सिर्फ अपना दोहरा शतक पूरा किया बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिला दी।
वनडे विश्व कप में दोहरा शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बने Glenn Maxwell
आपको बता दें कि इस पारी के साथ ही मैक्सवेल ने वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए इतिहास रच दिया है। दरअसल, मैक्सवेल वनडे विश्व कप मेें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा अब विश्व कप इतिहास में मैक्सवेल तीन शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में एरोन फिंच, मैथ्यू हैडन के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर पहुंच गए है। बता दें कि इस लिस्ट में सबसे ऊपर David Warner का नाम आता है, जिनके नाम 6 शतक दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है।