आज मंगलवार यानी 7 नवंबर को Australia और Afghanistan के बीच विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला खेला जा रहा है। ये मैच मुंबई के Wankhede Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें फिलहाल सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं।
इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों ने अबतक 7-7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 5 में जीत जबकि 2 में हार मिली है, तो वहीं अफगानिस्तान को 4 में जीत जबकि 3 में हार नसीब हुई है। ऐसे में दोनों ही टीमें आज इस मुकाबले को हर हाल में जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेंगी। इस बीच वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
Toss: Afghanistan win and will bat first in Mumbai; Steve Smith not fit for today's contest#AUSvAFG | #CWC23
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 7, 2023
वानखेड़े में होगी रनों की बारिश
आपको बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। इस पिच पर खूब रनों की बरसात होती है। हालांकि यहां गेंदबाज को काफी अच्छी उछाल मिलती है, जिससे उन्हें विकेट हासिल करने में भी फायदा प्राप्त होता है। इस पिच पर खेले गए विश्व कप के 3 मुकाबलों में स्कोर का आंकड़ा 300 के पार गया था। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि कल भी इस पिच पर एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
मंगलवार को साफ रहेगा मुंबई का मौसम
आपको बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई में मंगलवार को मौसम साफ रहने वाला है। यहां आज के दिन बारिश की जरा भी संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मुंबई का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। साथ ही मैच की दूसरी पारी में ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।
आफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल के लिए जंग आज
दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबले सेमीफाइनल के लिए जंग है, अगर आज ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत लेती है, तो टॉप 4 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं अगर अफगानिस्तान इस मैच में भी उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो टॉप 4 में अफगान टीम का कब्जा हो जाएगा। ऐसे में ये मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें इस मैच को किसी भी हाल में जीतना चाहेंगी।
AUS vs AFG मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ/मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (WK), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।
AUS vs AFG मैच के लिए अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।