आज मंगलवार यानी 7 नवंबर को Australia और Afghanistan के बीच विश्व कप 2023 का 39वां मुकाबला खेला जाना है। ये मैच मुंबई के Wankhede Stadium में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों टीमें फिलहाल सेमीफाइनल की रेस में अपनी जगह पक्की करने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं।
दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबले सेमीफाइनल के लिए जंग है, अगर आज ऑस्ट्रेलिया ये मैच जीत लेती है, तो टॉप 4 में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। वहीं अगर अफगानिस्तान इस मैच में भी उलटफेर करने में कामयाब रहती है तो टॉप 4 में अफगान टीम का कब्जा हो जाएगा। ऐसे में ये मैच बेहद ही रोमांचक होने वाला है। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि मंगलवार को मुंबई का मौसम कैसा रहने वाला है –
AUS vs AFG Weather Report: मुंबई में मैच के दौरान साफ रहेगा मौसम
आपको बता दें कि मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार मुंबई में मंगलवार को मौसम साफ रहने वाला है। यहां आज के दिन बारिश की जरा भी संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मुंबई का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। साथ ही मैच की दूसरी पारी में ओस का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।
World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।