AUS vs BAN Playing 11: आज पुणे में कंगारू टीम से है बांग्लादेश की टक्कर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs BAN Playing 11

आज शनिवार यानी 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच World Cup 2023 का 43वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला पुणे के Maharashtra Cricket Association Stadium में सुबह 10:30 से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि जहां एक तरफ इस मैच को जीतकर कंगारू टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश इस सेमीफाइनल की रेस से बाहर तो हो चुकी है, लेकिन इस मैच को जीतकर वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी राह क्लीयर जरुर करना चाहेगी। दरअसल, बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में फिलहाल 8 मैचों में 2 जीत और 7 हार के साथ 8वें पायदान पर है। अगर वो कल का मैच हारती है तो 9वें पायदान पर आने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीद भी गंवा देगी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इस मैच के लिए दोनों टीमें अपने प्लेइंग 11 में क्या बदलाव कर सकती हैं –

Shakib Al Hasan की गैरमौजूदगी बांग्लादेश के लिए खतरे का संकेत

आपको बता दें कि आज के इस मैच में कंगारू टीम के खिलाफ बांग्लादेश वैसे तो अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ना चाहती थी, लेकिन इससे पहले ही आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान Shakib Al Hasan को चोट लग गई और स्कैन के बाद उनकी अंगुली में फ्रैक्चर की पुष्टि की गई है। ऐसे में वो आज का मैच नहीं खेल पाएंगे। वहीं उनकी जगह Najmul Hossain Shanto टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं।

Steve Smith की हुई वापसी

कंगारू टीम इस मैच के साथ अपने हिस्से में एक और जीत दर्ज करने की फिराक में है। ऐसे में एक बार फिर कंंगारू टीम में स्टार बल्लेबाज Steve Smith की वापसी हो गई है। वहीं उनके अलावा टीम में तेज गेंदबाज Sean Abott को भी एक मौका दिया गया है।

AUS vs BAN मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस सीन एबोट, एशटन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क

AUS vs BAN मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11

लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद , मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, अनामुल हक

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On