दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में Australia और Netherlands के बीच विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर David Warner पहले बल्लेबाजी का फायदा उठाते हुए शुरुआत से ही नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी और ताबड़तोड़ बाउंड्री लगाते हुए वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा शतक जड़ दिया।
इस पारी के साथ ही वॉर्नर ने विश्व कप के इतिहास का छठा शतक जडा है, जिसके बदौलत उन्होंने कई दिग्गजों को पछाड़ते हुए एक खास मामले में Sachin Tendulkar के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। दरअसल, इस शतक के साथ वॉर्नर विश्व कप इतिहास में सचिन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
BACK-TO-BACK WORLD CUP HUNDREDS FOR WARNER! 🔥 https://t.co/Ooa5KmJEAF | #AUSvNED | #CWC23 pic.twitter.com/TcWvHDynyZ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 25, 2023
David Warner ने नीदरलैंड्स के खिलाफ जड़ा शानदार शतक
आपको बता दें कि इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वॉर्नर ने नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के सामने शुरूआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए। इस दौरान उन्होंने 91 गेंदों में अपने वर्ल्ड कप करियर का छठा शतक पूरा किया। वहीं इस पारी के दौरान उन्होंने 93 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 104 रनों की पारी खेली। वहीं इसके साथ उन्होंने खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है।
वॉर्नर ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
बता दें कि इस मैच में शतक के साथ ही वॉर्नर ने विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। इस मामले में दोनों के नाम 6 शतक दर्ज हो गए हैं। जबकि वॉर्नर ने इस पारी के साथ कुमार संगाकार को पछाड़ दिया है, जिनके नाम विश्व कप इतिहास में 5 शतक दर्ज थे। इस मामले में पहले नंबर पर Rohit Sharma विराजमान हैं, जिन्होंने विश्व कप इतिहास में 7 शतक जड़े हैं।