AUS vs NED: ग्लेन मैक्सवेल ने रचा इतिहास, ठोक डाला विश्व कप का सबसे तेज शतक

Pranjal Srivastava
Published On:
AUS vs NED

World Cup 2023 में लगातार 2 हार से शुरुआत करने के बाद कंगारू टीम ने शानदार वापसी की है। इस बीच दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में Australia और Netherlands के बीच विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपने आप को विश्व कप की ट्रॉफी का दावेदार साबित कर दिया है।

इस दौरान जहां David Warner ने शतक जड़कर अभी नीदरलैंड्स के गेंदबाजों के होश उड़ाए ही थे, कि उनके बाद Glenn Maxwell ने दमदार वापसी करते हुए इतिहास ही रच दिया है। दरअसल, मैक्सवेल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ रौद्र रुप धारण करते हुए विश्व कप का सबसे तेज शतक जड़ दिया है।

Glenn Maxwell ने जड़ा विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक

आपको बता दें कि इस मैच में Glenn Maxwell ने अपना तूफानी अंदाज दिखाते हुए महज 40 गेंदों में शतक जड़ दिया, जो कि विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक है। इससे पहले ये रिकॉर्ड हाल ही में इसी विश्व कप के दौरान Aiden Markram ने अपने नाम किया था। उन्होंने 49 गेंदों में शतक जड़ा था, लेकिन मैक्सवेल ने आज उनके साथ-साथ डिविलियर्स और केविन ओ ब्रायन जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।

9 चौके 8 छक्के, दिल्ली में दिखा मैक्सवेल का रौद्र रुप

आपको बता दें कि इस मैच के दौरान मैक्सी ने कुल 106 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्होंने महज 44 गेंदों का सहारा लिया। वहीं इसके साथ ही मैक्सवेल ने इस पारी के दौरान कुल 9 चौके और 8 छक्के भी जड़े। मैक्सवेल के इस शतक के साथ ही अब इसी वर्ल्ड कप में अब दो बार सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बन गया। बता दें कि मैक्सवेल और वॉर्नर की इस शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बना दिए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On