AUS vs NED: स्टीव स्मिथ ने ध्वस्त किया एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड, नंबर 1 की बराबरी करने से बस एक कदम हैं दूर

Pranjal Srivastava
Updated On:
AUS vs NED

दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में Australia और Netherlands के बीच विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला जारी है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरूआती झटका सस्ते में लगने के बावजूद कंगारू बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए।

वहीं इस दौरान नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे Steve Smith ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और इस पारी के साथ ही उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। इस मामले में उन्होंने Adam Gilchrist और David Warner का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है।

Steve Smith ने जड़ा विश्व कप का 10वां अर्धशतक

आपको बता दें कि इस मैच में कंगारू टीम को शुरूआती झटका Mitchell Marsh के रुप में लगा, जो Logan Van Beek का शिकार बन सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे Steve Smith ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 68 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली।

Steve Smith ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

आपको बता दें कि इस पारी के साथ स्मिथ ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें कि उन्होंने इस पारी के साथ अपने विश्व कप करियर का 10वां अर्धशतक जड़ दिया है और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक 50 प्लस की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज गए हैं। इस मामले में स्मिथ ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और मौजूदा तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है, जिनके नाम विश्व कप में अबतक 9-9 अर्धशतक दर्ज हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On