AUS vs NED: दिल्ली में चली वॉर्नर-मैक्सवेल की आंधी, दोनों के शतक के बाद नीदरलैंड्स को मिला 400 रनों का लक्ष्य

Ankit Singh
Published On:
AUS vs NED

दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेले जा रहे विश्व कप के 24वें मुकबाले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही कंगारू टीम की बल्लेबाजों ने दिल्ली के मैदान पर रनों की बरसात कर दी। इस दौरान कंगारू बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

इस मैच में ओपनिंग करते हुए David Warner ने पहले शतक जड़ दिया और वहीं अभी नीदरलैंड्स के गेंदबाज इस झटके से उबरे भी नहीं थे कि इसके तुरंत बाद ही Glenn Maxwell ने ना सिर्फ शतक जड़ा बल्कि विश्व कप का सबसे तेज शतक जड़ते हुए इतिहास ही रच दिया।

वहीं इनके अलावा भी Steve Smith और Marnus Labuschagne ने शानदार पारी खेली। सभी बल्लेबाजों की इन पारियों के बदौलत कंगारू टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।

David Warner और Glenn Maxwell ने जड़ा शानदार शतक

आपको बता दें कि इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए David Warner और Glenn Maxwell ने शतकीय पारी खेली। जहां David Warner ने इस मैच में 93 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ Glenn Maxwell ने महज 44 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 106 रनों की पारी खेली।

Netherlands को मिला 400 रनों का विशालकाय लक्ष्य

बता दें कि इस मैच में वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा स्मिथ और लाबुशेन ने भी शानदार पारियां खेली। जहां Steve Smith ने 68 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की बदौलत 71 रनों की पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ Marnus Labuschagne ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 62 रन बनाए। सभी की इन बेहतरीन पारियों की बदौलत कंगारू टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बना लिए।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On