AUS vs NZ Head-To-Head: भारत की पिच पर न्यूजीलैंड के खिलाफ अजेय रही है ऑस्ट्रेलिया, वनडे में भी कंगारू टीम का पलड़ा है भारी

Ankit Singh
Published On:
AUS vs NZ Head-To-Head

आज शनिवार यानी 28 अक्टूबर को Australia और New Zealand के बीच World Cup 2023 का 27वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला धर्मशाला के Himachal Pradesh Cricket Association Stadium में सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस समय काफी लय में नजर आ रही हैं।

इस टूर्नामेंट में जहां New Zealand को अपने 5 मैचों में से 4 में जीत जबकि 1 में हार मिली है, तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में शुरूआती 2 हार के बाद 3 जीत के साथ शानदार वापसी की है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। तो आइए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि हेड-टू-हेड बैटल में कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहा है –

AUS vs NZ Head-To-Head: आमने-सामने की भिड़ंत में हमेशा कीवी टीम पर कंगारू पड़े हैं भारी

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 49 साल में कुल 141 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से कंगारू टीम ने 95 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को महज 39 मैचों में जीत मिली है। इसके अलावा दोनों टीम के बीच खेले गए 7 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं विश्व कप की बात करें तो वनडे विश्व कप में दोनों टीमों की भिड़ंत 11 बार हो चुकी है, जिसमें से 8 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, जबकि कीवी टीम के हिस्से में महज 3 जीत आई है।

हालांकि इस बीच सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात तो यह है कि भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया हमेशा से ही कीवी टीम के खिलाफ अजेय रहा है। दरअसल, भारत में दोनों टीमों का सामना कुल 8 बार हुआ है और सभी 8 मैचों में कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड को मात दे दी है। ऐसे में आंकड़ों को देखते हुए ये साफ कहा जा सकता है कि आज के मैच में कंगारू टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।

World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड

पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

World Cup 2023 के लिए न्यूजीलैंड की स्क्वाड

केन विलियमसन (C), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On