धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में Australia और New Zealand के बीच World Cup 2023 का 27वां मुकाबला जारी है, जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि मैच की शुरुआत से ही कीवी टीम को अपने इस फैसले पर पछताना पड़ा, क्योंकि कंगारू टीम की तरफ से ओपनिंग करने उतरे David Warner और Travis Head ने शुरुआत से ही मैदान पर छक्के-चौकों की बारिश कर दी।
इस दौरान जहां वॉर्नर 81 रन बनाकर आउट हो गए तो, वहीं अपना डेब्यू विश्व कप मैच खेल रहे Travis Head ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए विश्व कप में अपना पहला शतक भी जड़ दिया। इस तूफानी शतक से साथ ही हेड ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
New Zealand can breathe a bit – Travis Head's Dharamsala special comes to an end https://t.co/JVpxwq9jot | #CWC23 | #AUSvNZ pic.twitter.com/UjB66yHEc6
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 28, 2023
Travis Head ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक
आपको बता दें कि Travis Head ने इस मैच (AUS vs NZ) की शुरूआत से ही धमाकेदार अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने महज 25 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, जिसके बाद शतक तक पहुंचने में भी उन्हें ज्यादा समय नहीं लगा। हेड ने महज 59 गेंदो में ही अपना डेब्यू विश्व कप शतक भी पूरा कर लिया। वहीं इस मैच में उन्होंने 67 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली।
Travis Head बनें ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज
आपको बता दें कि इस मैच में शतक लगाते ही ट्राविस हेड ऑस्ट्रेलिया की ओर से विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर तूफानी कंगारू बल्लेबाज Glenn Maxwell का नाम आता है, जिन्होंने इसी विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ महज 40 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। मैक्सवेल का ये शतक विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक था।