AUS vs PAK: बेंगलुरू में कंगारू बल्लेबाजों ने कर दी छक्के-चौको की बारिश, पाकिस्तान को दिया 368 रनों का विशालकाय लक्ष्य

Ankit Singh
Published On:
AUS vs PAK

बेंगलुरू के M. Chinnaswamy Stadium में आज शुक्रवार यानी 20 अक्टूबर को Australia और Pakistan के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर्स David Warner और Mitchell Marsh ने शुरूआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया।

वहीं इसके बाद भी बाकी बल्लेबाजों ने रही सही कसर पूरी कर दी और मैच के दौरान कंगारू बल्लेबाजों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में चौके और छक्कों की बारिश करते हुए सभी के होश उड़ा दिए। इस दौरान कंगारू टीम ने 50 ओवर में 367 रन बना दिए।

पाकिस्तान को मिला 368 रनों लक्ष्य

आपको बता दें कि इस मैच में ओपनिंग जोड़ी ने ही ताबड़तोड़ रन बरसाते हुए 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर डाली। वहीं दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी से अपना शतक भी पूरा कर लिया। जहां David Warner ने 124 गेंदों में 14 चौके और 9 छक्कों की मदद से 163 रनों की पारी खेली, तो वहीं Mitchell Marsh ने 108 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्कों की बदौलत 121 रन बनाए।

इन दोनों की पारी ने ही ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 300 के करीब पहुंचा दिया था। वहीं इसके बाद के सभी कंगारू बल्लेबाज एक के बाद एक विकेट गंवा बैठे, लेकिन तबतक ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने अलग ही रूप दिखाते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बना दिए।

दोनों टीमों के लिए मैच जीतना बेहद जरुरी

आपको बता दें कि दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद ही जरुरी है, क्योंकि जहां एक तरफ  इस टूर्नामेंट में जहां पाकिस्तान को 2 जीत और 1 हार मिली है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अबतक बेहद निराशाजनक रहा है। कंगारू टीम को इस टूर्नामेंट में अबतक 2 हार और महज 1 जीत मिली है। ऐसे में अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान इस विशालकाय लक्ष्य को पूरा कर पाती है या नही।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On