World Cup 2023 के 10वें मुकाबले में कल गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को Australia और South Africa के बीच भिड़ंत हो रही है। ये मैच लखनऊ के Ekana Cricket Stadium में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक होगा, क्योंकि जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेगी।
वहीं ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पहले ही मैच में हार से बौखलाई इस मैच को जीतकर अपना खाता खोलना चाहेगी। ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी का जिम्मा Patt Cummins के हाथों में है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी Temba Bavuma संभाल रहे हैं। इस बीच लखनऊ में इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या लखनऊ में भी अफ्रीकी बल्लेबाज दिल्ली की तरह कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।
Pat Cummins wins the toss, and Australia will bowl first in Lucknow!#CWC23 #AUSvSA
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 12, 2023
लखनऊ की पिच पर रहता है स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला
आपको बता दें कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच अपनी धीमी गति के लिए जानी जाती है, जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को उसकी लाइन में मारना मुश्किल हो जाता है। इस पिच पर निसंदेह स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है।
हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच की धीमी प्रकृति से तेज गेंदबाजों को भी फायदा मिलना शुरू हो जाता है। ऐसे में पिच की स्थिति देखकर लगता नहीं है कि यहां पर दिल्ली की पिच के जैसे रनों की बारिश देखने को मिल सकती है, लेकिन ये जरुर है कि दोनों टीमों के बीच की ये टक्कर बेहद ही रोमांचक होने वाली है।
मैच के दौरान मौसम रहेगा साफ
बता दें कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मुकाबले के दिन और रात का तापमान अधिकतम 35°C और न्यूनतम 22°C रहने के साथ धुंध भरा रहने की संभावना है। वहीं बारिश होने की संभावना ना के बराबर है। ऐसे में मैच के दौरान फैंस को मौसम कि वजह से चिंतित रहने की जरुरत नहीं है।
AUS vs RSA मैच में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (WK), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (C), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलुवड
AUS vs RSA मैच में दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक (WK), टेम्बा बावुमा (C), रस्सी वैन डेर डूसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एगनिडी
World Cup 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड
पैट कमिंस (C), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।
World Cup 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका की स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (C), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, लिजाड विलियम्स।