ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बाद फिलहाल टेस्ट सीरीज जारी है, जिसके पहले मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में कैरेबियाई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने जरा भी नहीं टिक पाए और नतीजा ये रहा कि एक के बाद एक पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
इस मुकाबले में पहली पारी से ही ऑस्ट्रेलिया टीम वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से हावी नजर आई। वहीं दूसरी पारी के बाद तो कंगारूओं को जीत के लिए महज 26 रनों का ही लक्ष्य मिला था। ऐसे में बिना कोई विकेट गंवाए ही ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज की।
💯 A counter-attacking century by Travis Head
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) January 19, 2024
🌟 Career-best match figures for Josh Hazlewood
Australia finished off West Indies before lunch on day three in Adelaide 👉 https://t.co/kyY6umZwBp #AUSvWI pic.twitter.com/RYg5COgyAi
Josh Hazlewood और Travis Head ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मुकाबले में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक काफी शानदार रही। दरअसल, इस मुकाबले की पहली पारी में जहां Travis Head ने 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, तो वहीं हेजलवुड ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट झटके। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान Pat Cummins को भी चार सफलता हाथ लगी।
मैच का हाल
इस मैच में वेस्टइंडीज टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, लेकिन उनकी शुरूआत ही उम्मीद के लायक नहीं रही। कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में महज 188 रन ही बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 283 रन बनाकर 105 रनों की बढ़त ले ली। इस पारी में Travis Head ने शतक जडा। उन्होंने 134 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 119 रन बनाए।
वहीं इसके बाद दूसरी पारी में एक बार फिर कैरेबियाई टीम दमदार वापसी की उम्मीद से उतरी, लेकिन वेस्टइंडीज की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 120 रनों पर ढेर हो गई। ऐसे में कंगारूओं को दूसरी पारी में जीत के लिए महज 26 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया।