बीते दिन यानी 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में ICC World Test Championship खेला जा रहा है। मैच का पहला दिन भारत के टॉस जीत के साथ शुरू हुआ और कप्तान Rohit Sharma ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
ये भी पढ़े: WTC Final 2023: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर हावी हुए भारतीय गेंदबाज, लंच तक झटके 4 विकेट
पहले दिन Travis Head और Steve Smith ने संभाली थी ऑस्ट्रेलिया की पारी
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की अच्छी शुरुआत के बावजूद दूसरे हाफ में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज Travis Head और Steve Smith भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते नजर आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक जड़ा है। हालांकि दूसरे दिन तो पूरा खेल ही बदल गया और 469 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
ये भी पढ़े: Sachin को Anjali से हुआ था “LOVE AT FIRST SIGHT”
469 रनों पर ढेर हुई कंगारू टीम
आपको बता दें कि दूसरे दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने अपना हमला जारी रखा और एक के बाद एक ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरते गए। इस मैच में दूसरे दिन Travis Head 163(174), Steve Smith 121(268), Cameron Green 6(7), Alex Carey 48(69), Mitchell Starc 5(20), Pat Cummins 9(34), Nathan Lyon 9(20), Boland 1(7) जैसे सभी बल्लेबाज एक के बाद एक ढेर होते गए, लिहाजा, पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 469 रनों पर ढेर हो गई।
भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस मैच की मजबूत पकड़ से वापस कमजोर करने का क्रेडिट भारतीय गेंदबाजों को जाता है। भारत की तरफ से Mohammed Shami ने 2, Shardul Thakur ने 2, Ravindra Jadeja ने 1 और Mohammed Siraj ने 4 विकेट झटके। भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही कंगारू टीम 469 रनों पर ढेर हो गई।