WTC Final 2023: दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, 150 रनों के अंदर आधी टीम पहुंची पवेलियन

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

7 जून से इंग्लैंड के द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे WTC Final 2023 के मुकाबले में दूसरे दिन की शुरुआत जहां भारत के पक्ष में हुई तो वहीं दूसरे दिन की समाप्ति तक एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मैच को अपने हिस्से में कर लिया। दूसरे दिन भारत के इनिंग की शुरुआत ही बेहद खराब रही और एक के बाद एक सभी गेंदबाजों ने अपने विकेट गंवा दिए।

FyGzKoTaQAAJWwO 1

ये भी पढ़ें: MID vs SUS Dream11 Prediction in Hindi, Dream11,Fantasy Cricket, Team, English T20 Blast 2023, South Group

150 रनों के भीतर आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन

आपको बता दें कि भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया ने तो 469 रनों का ट्रेल रख दिया, लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। दरअसल, दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है। अपनी इनिंग के दौरान सबसे पहले Shubman Gill 13(15) ने अपना विकेट गंवाया। Scott Boland की घातक इन स्विंगर ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद एक-एक करके सभी दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए और नतीजा ये रहा कि 142 रनों तक भारतीय टीम के 5 विकेट गिर गए।

FyHBHGBaYAAUYlU

ये भी पढ़ें: IPL 2023: जब फाइनल मैच में 0 रन पर आउट हो गए थे MS Dhoni, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा ने दिया था ऐसा रिएक्शन, Watch Video!

Rohit से लेकर Virat तक का नहीं चला दम

गौरतलब है कि मैच के दौरान भारतीय ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर से सभी को काफी उम्मीदें थी। हालांकि शुभमन गिल को बाद Rohit Sharma 15(26), Cheteshwar Pujara 14(25), Virat Kohli 14(31), और Ravindra Jadeja 48(51) पर अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए। गौर करने वाली बात तो यह है कि जडेजा के अलावा सभी खिलाड़ी 15 रनों से ज्यादा भी स्कोर नहीं कर पाए।

Rahane और Bharat रहे क्रीज पर मौजूद वहीं दूसरा दिन समाप्त होने पर Ajinkya Rahane 29(71) और KS Bharat 5(14) नाबाद रहे। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 5 विकेटों के नुकसान पर 151 रनों का रहा। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम का अगला कदम क्या होता है?

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On