थमने का नाम नहीं ले रहा Jonny Bairstow का रन आउट विवाद, ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने Ben Stokes को बताया ‘Crybaby’

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान किया गया Jonny Bairstow के रन आउट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे तो ये मैच शुरुआत से ही Steve Smith के विवादास्पद कैच के बाद से ही विवादों से घिरा रहा, लेकिन मैच के आखिरी दिन Jonny Bairstow बॉल छोड़ने के बाद क्रीज से बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें आउट कर दिया।

1200-675-18899987-100-18899987-1688346457949

ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच में महज 2 रन से शतक से चूके Ben Duckett

अपने खिलाड़ियों के अपमान पर भड़का ऑस्ट्रेलियाई मीडिया

इस बात को लेकर ना सिर्फ फैंस और दोनों टीमों के बीच बल्कि दोनों देशों के बीच विवाद का सिलसिला जारी है। इस रन आउट विवाद को लेकर टीम के सदस्यों और फैंस के बीच बयानों की जंग तो जारी ही थी। हालांकि अब इस बीच ऑस्ट्रेलियाई अखबारों ने भी इस विवाद में एंट्री मार ली है और उन्होंने सीधा इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes को अपने निशाने पर लिया है।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने Ben Stokes को बताया ‘CRYBABY’

आपको बता दें कि इस रन आउट के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर खेल भावना का अपमान करने का आरोप लग रहा था। यहां तक कि अंग्रेजी मीडिया ने भी अखबार की सुर्खियों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को लेकर तंज कसा। ऐसे में पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने Ben Stokes को Crybaby ही करार दे दिया।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच में इंग्लैंड को मिली लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्डस में दी 43 रनों से मात

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘The West Australian’ ने अपने कवर पेज पर Ben Stokes की एक दूध पीते बच्चे के रूप में तस्वीर लगाई, और साथ ही इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को हार के बाद स्पिरिट ऑफ क्रिकेट का बहाना देने के लिए ‘क्रायबेबीज’ करार दिया। इसी के साथ उन्होंने अखबार की हेडलाइन पर दिए गए तस्वीर में बेन स्टोक्स के मुंह में निप्पल, तथा उन्हें डायपर पहने हुए दिखाया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On