रनिंग छोड़ नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंद पकड़ने लगे Babar Azam, नवनियुक्त कप्तान भी हुए हैरान, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Babar Azam

Pakistan Team को 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए पाक टीम कंगारूओं की सरजमीं पर पहुंच भी चुकी है। वहां पहुंचकर नवनियुक्त कप्तान Shan Masood की अगुवाई वाली टेस्ट टीम ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई पिच की अच्छी समझ के लिए ग्रीन टीम आज यानी 6 दिसंबर से Prime Minister’s XI के साथ 4 दिनों का अभ्यास मैच खेल रही है।

इस प्रैक्टिस मैच के शुरुआती दिन से ही पाक टीम के नवनियुक्त कप्तान Shan Masood ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। दरअसल, शान मसूद इस अभ्यास के पहले दिन से ही जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहले दिन ही शतकीय पारी खेली है। दरअसल, उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की बदौलत 156 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली।

Babar Azam प्रैक्टिस मैच के पहले ही दिन बने चर्चा का विषय

इस अभ्यास मैच के दौरान Shan Masood की बल्लेबाजी की सभी तारीफ कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पाक टीम के पूर्व कप्तान Babar Azam भी इस मैच के पहले ही दिन चर्चा का विषय बन गए हैं। हालांक फर्क सिर्फ इतना है कि बाबर अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि किसी और बात को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। दरअसल, मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबर आजम और शान मसूद क्रीज पर नजर आ रहे हैं।

इस दौरान जैसे ही शान मसूद ब्यू वेबस्टर की एक गेंद पर शानदार तरीके से स्ट्रेट ड्राइव लगाते हैं। नॉन स्ट्राइकर एंड पर तैनात बाबर आजम भागने की बजाए गेंद को हाथ से पकड़ने लगते हैं। बाबर की ये हरकत देख खुद शान मसूद भी हैरान रह जाते हैं। वहीं उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

Australia Cricket Board ने भी शेयर किया वीडियो

बता दें कि बाबर आजम का ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है और साथ ही कैप्शन देते हुए लिखा है कि,  ‘नॉन स्‍ट्राइकर एंड पर भी बाबर आजम अपने आप को गेम में सक्रिय रखे हुए हैं।’

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On