Asia Cup 2023 में हार के बाद Babar Azam की कप्तानी पर बना खतरा, PCB के सामने गिड़गिड़ाकर लगाई गुहार

Pranjal Srivastava
Published On:
Babar Azam

Asia Cup 2023 मेें श्रीलंका के खिलाफ हार और फिर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को लेकर किसी ना किसी बवाल की खबरें आती ही जा रही हैं। इससे पहले हार के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कप्तान Babar Azam और Shaheen Shah Afridi आपस में भिड़ गए थे।

वहीं अब इसी कड़ी में खबर आ रही है कि एशिया कप में हार के बाद अब Babar Azam की कप्तानी पर ही खतरा बनने लगा है। दरअसल, एशिया कप में हाल की वजह की समीक्षा करने के लिए बीते दिन यानी गुरुवार को PCB ने मीटिंग रखी, जिसमें कप्तान Babar Azam भी शामिल हुए। इस दौरान उन्हें अपनी कप्तानी बचाने के लिए PCB मेंबर्स के सामने गिड़गिडाना पड़ा।

ये भी पढ़े: IND vs AUS मैच में क्या कहती है मोहली की Pitch Report, पहले वनडे में कौन पड़ेगा किसपर भारी?

PCB ने बैठक में की Asia Cup 2023 के दौरान पाकिस्तान की हार की समीक्षा

आपको बता दें कि PCB ने बैठक के दौरान पाकिस्तान की हार की समीक्षा करते हुए कहा कि पाकिस्तान को ये हार खराब रणनीति के कारण मिली है। ऐसे में पाकिस्तान टीम का कप्तान होने के नाते Babar ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि ये हार उन्हें टूर्नामेंट के दौरान खराब रणनीति के कारण ही मिली है। वहीं इसके आगे बाबर आजम ने हार पर सफाई देते हुए कहा कि लगातार यात्रा और मौसम ने टीम की तैयारियों को प्रभावित किया।

ये भी पढ़े: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराओ, तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बन जाओ, Team India के पास आज इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका

कप्तानी बचाने के लिए Babar Azam ने लगाई गुहार

दरअसल, इस दौरान एशिया कप 2023 में खराब रणनीति से हारने के बाद बाबर आजम को अपनी कप्तानी खोने का भी डर लगने लगा। ऐसे में बैठक के दौरान बाबर PCB मेंबर्स के सामने खुद को कप्तानी से न हटाने को लेकर गुहार लगाते हुए नजर आए। उन्होंने बैठक में शामिल मेंबर्स से अपील की कि उन्हें उनके पद से ना हटाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने Shadab Khan को उपकप्तान बनाए रखने की भी गुहार लगाई।

ये भी पढ़े: IND vs AUS पहले वनडे में Shubman Gill-Ishan Kishan करेंगे ओपनिंग, 6 साल बाद एक बार फिर कमाल दिखाएगी ये जोड़ी

इस वजह से Asia Cup 2023 से बाहर हुई पाकिस्तान

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम के सामने एशिया कप 2023 के दौरान एक से बढ़कर एक मुश्किलें आती गई। दरअसल, एक के बाद एक पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाजों का चोटिल होना और टीम से बाहर होना पाकिस्तान टीम को काफी भारी पड़ा, जिसकी मार वो झेल ना सके। लिहाजा श्रीलंका के खिलाफ मैच में दिग्गज गेंदबाजों की कमी के कारण ही पाकिस्तान को इस मैच से और इस टूर्नामेंट से हाथ गंवाना पड़ा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On