PSL 2024 में बाबर ने मां के सामने जड़ा शानदार शतक, मैच के बाद बोलें – “यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक है”

Pranjal Srivastava
Published On:
PSL 2024

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज Babar Azam इन दिनों पाकिस्तान में जारी PSL 2024 में अपना जलवा बिखेरने में लगे हुए हैं। काफी लंबे समय से अपने फॉर्म को लेकर फैंस की खरी-खोटी सुनते आ रहे बाबर इस लीग में लगातार अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रहे हैं।

इस बीत हाल ही में उन्होंने सोमवार को पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ तूफानी पारी खेली और शानदार शतक जड़ दिया। ये शतक उनके लिए बेहद ही खास रहा, क्योंकि उनकी मां स्टेडियम में मौजूद थीं। ये पहली बार था, जब बाबर ने मैदान पर उनकी मां के सामने कोई शतक लगाया था। ऐसे में इस शतक के बाद वो काफी खुश थे और मैच के बाद उन्होंने इसे लेकर काफी भावुक बात कही।

मां के सामने Babar Azam का बेहतरीन शतक

बता दें कि बाबर आजम PSL 2024 में पेशावर जाल्मी की कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं। वहीं वह इस लीग में कमाल की फॉर्म में भी दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 63 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे।

इस मैच में उनकी टीम ने जीत भी दर्ज की, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मेरी मां पहली बार मेरा मैच देखने के लिए मैदान पर आईं हैं। जिसे देखने के बाद मैं काफी खुश हूं। बाबर ने आगे कहा कि वह हमेशा मेरा मैच घर पर ही देखा करती हैं, पर उनके सामने शतक लगाना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। बाबर ने आगे कहा कि यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक है।”

PSL 2024 में खूब चल रहा है बाबर का बल्ला

आपको बता दें कि बाबर आजम PSL 2024 में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वो इस लीग में अबतक सर्वाधिक रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में अब PSL 2024 में लगातार बेहतरीन पारियों की बदौलत बाबर आलोचकों को करारा जवाब दे रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On