पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज Babar Azam इन दिनों पाकिस्तान में जारी PSL 2024 में अपना जलवा बिखेरने में लगे हुए हैं। काफी लंबे समय से अपने फॉर्म को लेकर फैंस की खरी-खोटी सुनते आ रहे बाबर इस लीग में लगातार अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत रहे हैं।
इस बीत हाल ही में उन्होंने सोमवार को पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ तूफानी पारी खेली और शानदार शतक जड़ दिया। ये शतक उनके लिए बेहद ही खास रहा, क्योंकि उनकी मां स्टेडियम में मौजूद थीं। ये पहली बार था, जब बाबर ने मैदान पर उनकी मां के सामने कोई शतक लगाया था। ऐसे में इस शतक के बाद वो काफी खुश थे और मैच के बाद उन्होंने इसे लेकर काफी भावुक बात कही।
.@babarazam258 pays tribute to his biggest inspiration, his mother, with words of love and gratitude ✨#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #PZvIU pic.twitter.com/KsVcCbM9NQ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 26, 2024
मां के सामने Babar Azam का बेहतरीन शतक
बता दें कि बाबर आजम PSL 2024 में पेशावर जाल्मी की कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं। वहीं वह इस लीग में कमाल की फॉर्म में भी दिखाई दे रहे हैं। सोमवार को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 63 गेंदों पर 111 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे।
इस मैच में उनकी टीम ने जीत भी दर्ज की, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मेरी मां पहली बार मेरा मैच देखने के लिए मैदान पर आईं हैं। जिसे देखने के बाद मैं काफी खुश हूं। बाबर ने आगे कहा कि वह हमेशा मेरा मैच घर पर ही देखा करती हैं, पर उनके सामने शतक लगाना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। बाबर ने आगे कहा कि यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ शतक है।”
Babar Azam in PSL 2024 so far:
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 26, 2024
68 vs Quetta
72 vs Karachi
32 vs Multan
48 vs Lahore
111* vs Islamabad
330 runs in 5 inns, at 83 average and 151 strike-rate! What a tournament he's having 💛💛💛 #HBLPSL9 #tapmad #HojaoAdFree pic.twitter.com/JwpBfzmd8T
PSL 2024 में खूब चल रहा है बाबर का बल्ला
आपको बता दें कि बाबर आजम PSL 2024 में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वो इस लीग में अबतक सर्वाधिक रन स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। ऐसे में अब PSL 2024 में लगातार बेहतरीन पारियों की बदौलत बाबर आलोचकों को करारा जवाब दे रहे हैं।