World Cup 2023 के तीसरे मुकाबले में Bangladesh की टक्कर Afghanistan से हो रही है। ये मुकाबला आज शनिवार 7 सितंबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसियशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जा रहा है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए वर्ल्ड कप 2023 में पहला मैच है।
ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट का सफर शुरू करना चाहेंगी। इस बीच इस मैच का टॉस भी हो चुका है, जिसमें बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Bangladesh को करना होगा अपने खेल में सुधार
आपको बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश का पलड़ा भारी है, लेकिन इसके बावजूद भी इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि बांग्लादेश की टीम Asia Cup 2023 में फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। वहीं इसके अलाव विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड ने भी एकदिवसीय श्रृंखला में बांग्लादेश को हरा दिया था।
इसके बाद वॉर्म अप मैच में जहां बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की थी, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने एक बार फिर बांग्लादेश को हरा दिया था। ऐसे में बांग्लादेश को अपने खेल में सुधार की बेहद जरुरत है।
अफगानिस्तान की लय मजबूत
गौरतलब है कि बांग्लादेेश की तरह ही अफगानिस्तान भी एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाया था। हालांकि वॉर्म अप मैच में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका अभ्यास खेल रद्द कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपने अन्य अभ्यास खेल में लंका को छह विकेट से हरा दिया। ऐसे में बांग्लादेश के लिए अफगानिस्तान कड़ी चुनौती खड़ी कर सकती है।
World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड
शाकिब अल हसन (C), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (VC), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।