कल शनिवार यानी 7 सितंबर को धर्मशाला के Himachal Pradesh Cricket Association Stadium में World Cup 2023 का तीसरा मुकाबला Bangladesh और Afghanistan के बीच खेला जाना है। इस मैच से दोनों ही टीमें अपने विश्व कप 2023 के सफर की शुरूआत करने जा रही है।
ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ ही विश्व कप सफर का आगाज करना चाहेंगी। हालांकि वॉर्म अप मैचों में बारिश का हाल देखते हुए फैंस के मन में सवाल अभी भी है कि क्या धर्मशाला में मैच के बीच बारिश विलेन बनेगी या नहीं। ऐसे में आइए जान लेते हैं धर्मशाला की वेदर रिपोर्ट –
BAN vs AFG Weather Report : कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?
गौरतलब है कि वॉर्म अप मैचों के दौरान हैदराबाद में खेले गए मुकाबलों में बारिश ने अड़चन पैदा कि थी, जिसे लेकर इस मुकाबलें से पहले भी फैंस के मन में मौसम के मिजाज को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। तो ऐसे में हम आपको बता दें कि फैंस को कल के मैच में मौसम के बारे में सोचने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि कल धर्मशाला में मौसम बिल्कुल ठीक रहने वाला है।
बता दें कि वेदर रिपोर्ट के अनुसार धर्मशाला में शनिवार को मौसम साफ रहने वाला है। बारिश के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार शनिवार को सिर्फ 10 प्रतिशत बारिश की आशंका है। ऐसे में फैंस इस मैच का मजा आराम से ले सकते हैं।
World Cup 2023 के लिए बांग्लादेश की स्क्वाड
शाकिब अल हसन (C), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (VC), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान , हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।
World Cup 2023 के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड
हशमतुल्लाह शाहिदी (C), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।