Bangladesh और New Zealand के बीच शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में बांग्लादेश टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला है, लेकिन पहले ही दिन कीवी टीम उनपर भारी पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, पहले ही दिन न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 200 रनों के भीतर ही ऑलआउट कर दिया है।
हालांकि इस मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान अब आउट को लेकर एक नया बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, इस मैच के दौरान Bangladesh Team के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर Mushfiqur Rahim से बल्लेबाजी करते हुए एक गलती हो गई, जिसपर गेंदबाज ने जोरदार अपील की और अंतत: उन्हें आउट करार दे दिया गया।
Did Mushfiqur Rahim really need to do that? He's been given out for obstructing the field! This one will be talked about for a while…
— FanCode (@FanCode) December 6, 2023
.
.#BANvNZ pic.twitter.com/SC7IepKRTh
Mushfiqur Rahim से बल्लेबाजी के दौरान हुई बड़ी गलती
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच की शुरूआत से ही कीवी टीम बांग्लादेश पर भारी पड़ती नजर आई। पारी के दौरान बांग्लादेश ने 47 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान मुश्फिकर रहीम ने शहादत हुसैन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। हालांकि पारी के 41वें ओवर में काइल जैमीसन की गेंद पर रहीम ने शानदार डिफेंस किया और इस दौरान गेंद बल्ले से लगकर उनके पैर के पास गिरी।
इस दौरान रहीम को लगा कि वो गेंद विकेट पर चली जाएगी, लेकिन मुश्फिकर रहीम ने गेंद को हाथ से रोक लिया। उनके ऐसा करते ही जैमिसन ने जोरदार अपील की और अंपायर ने फैसला तीसरे अंपायर को रेफर कर दिया। अंपायर ने इसकी समीक्षा करते हुए रहीम को आउट करार दिया।
मुश्फिकर रहीम के आउट पर मच गया बवाल!
गौरतलब है कि क्रिकेट के इतिहास में समय-समय पर आउट को लेकर सवाल खड़े होते आए हैं। अभी हाल ही मेें विश्व कप 2023 के दौरान Angelo Mathews के टाइम आउट विवाद पर फैंस भड़क उठे थे। ऐसे में इसी कड़ी में अब मुश्फिकर रहीम के आउट पर भी बवाल मच गया है। फैंस सवाल उठा रहे हैं कि ये फैसला सही था या नहीं?