जहां एक तरफ इधर भारत में Pakistan Cricket Team ने विश्व कप 2023 में नीदरलैंड को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है, तो वहीं दूसरी तरफ चीन में खेले जा रहे Asian Games 2023 में पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, बीते दिन अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में गोल्ड के लिए खेलने का उनका सपना चकनाचूर कर दिया। वहीं अब इसी कड़ी में Bangladesh ने पाकिस्तान का ब्रॉन्ज मेडल तक ले पाने का सपना तोड़ दिया है। दरअसल, ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले जा रहे अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने Pakistan को 6 विकेट से करारी मात दे दी है।
Four to get off the final ball for the bronze medal, and Rakibul Hasan does it for Bangladesh🤯
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 7, 2023
Their batters, led by Yasir Ali, chase down the revised target of 65 in five overs 🥉https://t.co/ofowRoox7s #AsianGames #PAKvBAN pic.twitter.com/60T7iVuLmo
ब्रॉन्ज मेडल भी नहीं ले पाई पाकिस्तान
आपको बता दें कि चीन के होंग्झू में आज शनिवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच एशियन गेम्स 2023 के ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले की शुरुआत से ही बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी थी। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण आखिरकार ये मुकाबला महज 5 ओवर का खेला गया। दरअसल, इस मैच के दौरान पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 48 रन ही बना पाई थी कि बारिश ने दस्तक दे दी।
इसके बाद देर तक होती रही बारिश के कारण इस मैच में DLS नियम लागू कर दिया गया, जिसके तहत बांग्लादेश को 5 ओवर में 65 रन बनाने का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत तो बेहद ही खराब रही, लेकिन इसके बाद उन्होंने दमदार वापसी की और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर इस मैच को अपने नाम कर लिया। वहीं इस दौरान पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में ब्रॉन्ज मेडल तक नहीं ले पाई।
आखिरी गेंद पर जीता बांग्लादेश
बता दें कि इस मैच में एक समय तक पाकिस्तान को पूरा भरोसा हो गया था कि गोल्ड या सिल्वर ना सही, लेकिन वो ब्रॉन्ड मेडल पर कब्जा तो बना ही लेंगे। हालांकि इस बीच किस्मत ने वहां भी उनका साथ छोड़ दिया और बांग्लादेश की टीम ने जबरदस्त वापसी की। इस दौरान आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 20 रन बनाने थे। ऐसे में बांग्लादेश के बल्लेबाज Yasir Ali ने पहली गेंद पर ही छक्का जड़ दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर 2 रन लग सका। वहीं तीसरी गेंद पर