बीते दिन 14 जून से अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच इकलौता टेस्ट मैच शुरू हो गया है, जो कि ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहले ही दिन धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति तक महज 5 विकेट के नुकसान पर 365 रन जोड़ दिए।
ये भी पढ़ें: James Wharton ने शानदार शॉट के साथ पूरा किया अपना पहला T20 Century, शानदार पारी खेलकर टीम को दिया जीत का तोहफा
नहीं चला अफगानिस्तान का बैटिंग ऑर्डर
वहीं दूसरे दिन के लंच से पहले ही बांग्लादेश के बचे हुए 5 विकेट भी गिर गए और अफगानिस्तान पर 382 रनों का लीड रहा। हालांकि इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत के लिए शुरुआत से लेकर अंत तक कुछ भी ठीक नहीं रहा और पूरी टीम महज 146 रनों पर ही ढेर हो गई।
146 रनों पर बिखरी अफगानिस्तान
आपको बता दें कि 382 रनों तक पहुंचने उतरी अफगानिस्तान की टीम को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हो गए। इस मैच में महज 54 रनों पर अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाज ढेर हो गए, जिसमें Ibrahim Zadran 6(17), Abdul Malik 17(21), Rahmat 9(18) और Shahidi 9(16) रन पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में Nasir Zamal 35(43), Zazai 36(40) और Karim Janat 23(47) ने पारी संभालने की कोशिश की।
हालांकि इसके बाद एक बार फिर Amir Hamza महज 6 रनों पर ही विकेट गंवा बैठे और अंत में Ahmadzai, Nijat Masood और Zahir Khan महज 0 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। इसी के साथ अफगानिस्तान की पहली पारी महज 146 रनों पर समाप्त हो गई।