BAN vs AFG: अफगानिस्तान पर भारी पड़े बांग्लादेश के गेंदबाज, एक ही दिन में पूरी टीम को किया ढेर

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

बीते दिन 14 जून से अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच इकलौता टेस्ट मैच शुरू हो गया है, जो कि ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहले ही दिन धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन की समाप्ति तक महज 5 विकेट के नुकसान पर 365 रन जोड़ दिए।

BAN vs AFG Test Live Telecast

ये भी पढ़ें: James Wharton ने शानदार शॉट के साथ पूरा किया अपना पहला T20 Century, शानदार पारी खेलकर टीम को दिया जीत का तोहफा

नहीं चला अफगानिस्तान का बैटिंग ऑर्डर

वहीं दूसरे दिन के लंच से पहले ही बांग्लादेश के बचे हुए 5 विकेट भी गिर गए और अफगानिस्तान पर 382 रनों का लीड रहा। हालांकि इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत के लिए शुरुआत से लेकर अंत तक कुछ भी ठीक नहीं रहा और पूरी टीम महज 146 रनों पर ही ढेर हो गई।

Fyp523EaMAIL9TX

146 रनों पर बिखरी अफगानिस्तान

आपको बता दें कि 382 रनों तक पहुंचने उतरी अफगानिस्तान की टीम को शुरुआत से ही झटके लगने शुरू हो गए। इस मैच में महज 54 रनों पर अफगानिस्तान के 4 बल्लेबाज ढेर हो गए, जिसमें Ibrahim Zadran 6(17), Abdul Malik 17(21), Rahmat 9(18) और Shahidi 9(16) रन पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में Nasir Zamal 35(43), Zazai 36(40) और Karim Janat 23(47) ने पारी संभालने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें: Rishabh Pant: “King Is Back”, मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Rishabh Pant, लंबे समय बाद अपने पैरों पर चलता देख गदगद हुए फैंस, Watch Video!

हालांकि इसके बाद एक बार फिर Amir Hamza महज 6 रनों पर ही विकेट गंवा बैठे और अंत में Ahmadzai, Nijat Masood और Zahir Khan महज 0 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। इसी के साथ अफगानिस्तान की पहली पारी महज 146 रनों पर समाप्त हो गई।  

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On