Indian Cricket Team के दिग्गज बल्लेबाज और विकेटकीपर Rishabh Pant के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऋषभ पंत काफी तेजी से रिकवर (Rishabh Pant Health Update) कर रहे हैं और हाल ही में उन्हें Mumbai Airport पर स्पॉट किया गया और खास बात यह है कि इस दौरान क्रिकेटर बिना किसी बैसाखी या सपोर्ट के अपने पैरों पर सीधे चलते नजर आए।

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋषभ पंत

आपको बता दें कि अब ऋषभ काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। हाल ही में क्रिकेटर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और खास बात यह है कि इस दौरान वो अपने पैरों पर चलते नजर आए। वहीं इसके साथ ही उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें भी खिचवाई और पैपराजी से बातचीत भी की। इस दौरान की कई वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, और फैंस ऋषभ को रिकवरी करते देख काफी खुश नजर आ रहे हैं।

https://twitter.com/viralbhayani77/status/1661348152262402051?t=YV5OMOhy9qnaWZmwZ5WTiw&s=19

Car Accident का शिकार हुए थे Rishabh Pant

गौरतलब है कि बीते साल दिसंबर अंत में ऋषभ पंत अपने घर जाते समय एक भयानक कार हादसे (Rishabh Pant Car Accident) का शिकार हो गए थे, जिसमें बाल-बाल उनकी जान बची थी। हालांकि इस दुर्घटना में उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थी, जिसके कारण वो अस्पताल में भर्ती थे। हादसे के दौरान उनके पैरों को ज्यादा नुकसान पहुंचा था, लिहाजा, बीते कुछ समय तक वो ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। उन्हें चलने के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ता था।

https://twitter.com/IshaaNegi17/status/1661363177228226560?t=BxWbmYCniB88usyTH4bQtQ&s=19

हादसे के कारण IPL और World Cup दोनों से बाहर हुए पंत

बता दें कि 31 दिसंबर को पंत का सड़क हादसा होने के बाद उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं, जिसकी वजह से वो इस बार IPL में भी नहीं खेल पाए। वहीं आज उन्हें चलते हुए देखकर ये तो जरुर कहा जा सकता है कि वो रिकवर कर रहे हैं, लेकिन अभी भी ये साफ कहा जा सकता है कि वो इस बार का Test Championship, One Day World Cup और Asia Cup 2023 भी मिस करने वाले हैं। टीम इंडिया को उनका कमी आने वाले सीरीज में जरुर महसूस होगी।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Ankit SinghEditor

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES)....