पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच अब काफी रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। इस मैच में अब आखिरी दिन बचा है और वेस्टइंडीज के सामने लगभग 300 रन बनाने का लक्ष्य है। इस मैच में पहली पारी से ही भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का भी जलवा देखने को मिला है। ऐसे में मैच की दूसरी ही पारी में भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma पर भी बैजबॉल का खुमार देखने को मिला। उन्होंने मैच की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ छक्के और चौकों की बरसात करते हुए अर्धशतक जड़ दिया और इसी के साथ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है।
Rohit Sharma ने ठोका टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक
आपको बता दें कि त्रिनिदाद में खेले जा रहे इस मैच की दूसरी पारी के शुरूआत से ही जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान Rohit Sharma ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंदों में ही 57 रन ठोक डाले। इस दौरान हिटमैन ने 5 चौके और 3 छक्के भी जड़े। वहीं दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने महज 35 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया।
ऐसे में इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। दरअसल, इससे पहले रोहित शर्मा ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 47 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था, लेकिन त्रिनिदाद में रोहित ने अपना ही रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया।
मैच का हाल
बात करें अगर मैच की तो इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 438 रन बनाए, तो वहीं जवाब में वेस्टइंडीज टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पानी मांगती नजर आई और पहली पारी में महज 255 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 181 रन बनाकर ही पारी घोषित कर दी। ऐसे में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 365 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें से चौथे दिन की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए, लेकिन इसके बाद बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका और ये मैच ड्रॉ हो गया।