World Cup 2023 के दौरान BCCI और ICC ने मिलकर लिया बड़ा फैसला, मुंबई और दिल्ली की वायु गुणवत्ता से जुड़ा है मामला

Ankit Singh
Published On:
World Cup 2023

भारत में आयोजित World Cup 2023 की धूम पूरी दुनिया में इन दिनों छाई हुई है। विश्व कप का ये सफर फिलहाल काफी शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है और हर एक बीतते मैच के साथ दर्शकों के रोमांच का लेवल और भी हाई होता जा रहा है।

खासकर किसी भी टीम की जीत पर लाइटिंग और आतिशबाजी को देख फैंस और भी रोमांचित हो उठते हैं। हालांकि अब इस बीच BCCI और ICC ने मुंबई और दिल्ली की वायु गुणवत्ता की कमी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब मुंबई और दिल्ली के मैदानों पर दर्शकों को ये शानदार लाइटिंग और आतिशबाजी शो देखने को नहीं मिलेगा।

BCCI और ICC ने मिलकर उठाया बड़ा कदम

आपको बता दें कि इन दिनों मुंबई और दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद ही खराब हो गया है। ऐसे में इसको ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने ये फैैसला किया है कि अब आने वाले दिनों में दिल्ली और मुंबई में खेले जाने वाले मैचों के दौरान लाइटिंग और आतिशबाजी शो नहीं होगा।

एक प्रसिद्ध मीडिया चैनल से बात करते हुए बीसीसीआई चीफ Jay Shah ने कहा कि, “मुंबई और नई दिल्ली दोनों में वायु गुणवत्ता को लेकर पैदा हुए हालात को देखते हुए इन शहरों में होने वाले मुकाबलों में कोई आतिशबाजी नहीं होगी क्योंकि इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। बीसीसीआई फैंस और बाकी हितधारकों के हितों को हमेशा सबसे आगे रखती हैं।”

वायु गुणवत्ता में आई गिरावट को लेकर किया गया है फैसला

बता दें कि अब दिल्ली में विश्व कप 2023 का अगला मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 6 नवंबर को खेला जाना है। ऐसे में इस मैच के दौरान अब फैंस को लाइटिंग और आतिशबाजी देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि हाल ही में दिल्ली के वायु गुणवत्ता में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

Central Pollution Control Board (CPCB) यानी केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार 1 नवंबर यानी बुधवार को दिल्ली का AQI 373 पर पहुंच गया। दिल्ली में ऐसा लगातार 5 दिनों से देखने को मिल रहा है, जब दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही है। ऐसे में इसी कारण से बीसीसीआई और आईसीसी ने ये फैसला किया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On