ODI विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में कंगारू टीम ने 6 विकेट से भारतीय टीम को मात दे दी थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस हार के साथ ही करोड़ों फैंस के दिल टूट गए थे। वहीं खिलाड़ियों के भी दुख की कोई सीमा ना थी। ये हार ज्यादा बूरी इसलिए लगी, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट के दौरान ब्लू टीम अजेय रही थी।
सभी 10 मुकाबले शानदार अंदाज में जीतने के बाद फाइनल मैच में भारतीय टीम की हार ना तो फैंस और ना ही खिलाड़ियों को हजम हो पा रही है। इस बीच हाल ही में BCCI ने फाइनल मैच का जिक्र करते हुए सीधे कप्तान Rohit Sharma और हेड कोच Rahul Dravid पर निशाना साधा और उनसे हार का कारण पूछा दिया। इस दौरान राहुल ने जो जवाब दिया वो काफी हैरान करने वाला रहा।
Rahul Dravid ने हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?
आपकी जानकारी के लिए हाल ही में BCCI ने भारतीय टीम के कोच तथा कप्तान के साथ एक बैठक का आयोजन किया, जहां कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और कोषाध्यक्ष आशीष शेलार शामिल हुए।
वहीं इस दौरान बीसीसीआई मेंबर्स की तरफ से कप्तान रोहित और राहुल से पूछा गया कि विश्व कप 2023 में भारत की हार का क्या कारण था। इसपर जवाब देते हुए हेड कोच Rahul Dravid ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को जिम्मेदार ठहराया। उनका ये जवाब सुन वहां मौजूद सभी हैरान रह गए। तो आइए जानते हैं कि राहुल ने पिच को लेकर क्या कहा?
राहुल ने पिच को लेकर क्या कहा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राहुल द्रविड़ से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को लेकर जवाब देते हुए कहा कि, “पिच से उतना टर्न नहीं मिला, जितनी भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद थी। इसी कारण से पहले बल्लेबाजी करते हुए हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं हो सकी और हम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकें।” इस जवाब पर राहुल ने भी कप्तान का समर्थन किया।
आपको बताते चलें कि जिस पिच पर फाइनल मुकाबला खेला गया था, उसी पर भारत-पाकिस्तान मुकाबला भी खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया था। हालांकि उस समय टीम इंडिया को चेज करने का मौका मिला था, जबकि फाइनल मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी और वो ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। यही कारण था कि कंगारू टीम लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रही।