Lucknow Super Giants की तरफ से अपना डेब्यू आईपीएल सीजन खेल रहे युवा तेज गेंदबाज Mayank Yadav ने आते ही अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करके रख दिया था। हालांकि चोटिल होने के बाद वो इस सीजन से बाहर हो गए। फिर भी इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि मयंक की काबिलियत उन्हें भारतीय टीम के लिए खास बना सकती है।
ऐसे में मयंक यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। दरअसल मयंक यादव को BCCI द्वारा तेज गेंदबाजी कॉन्ट्रैक्ट मिल गया है। इस बात की पुष्टि BCCI के सचिव जय शाह ने खुद की है। उन्होंने बताया है कि चोट से जूझ रहे मयंक अब BCCI की निगरानी में रहेंगे और NCA की मेडिकल टीम उनका ध्यान रखेगी।
BCCI की तेज गेंदबाजी लिस्ट में शामिल हुए Mayank Yadav
आपको बता दें कि इससे पहले BCCI की तेज गेंदबाजी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में आकाश दीप, विजयकुमार व्यशक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवत कवरेप्पा भी शामिल थे। हालांकि अब मयंक यादव का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है। ऐसे में वर्ल्ड कप के बाद जिंबाब्वे होने वाली पांच मुकाबलों की T20 सीरीज में मयंक यादव हमें डेब्यू करते हुए भी नजर आ सकते हैं।